पंजाब के लुधियाना में एक स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्र को बुरी तरह पीटने का आरोप है। आरोप है कि प्रिंसिपल ने स्कूल के बच्चों से छात्र को पकड़े रहने के लिए कहा और फिर डंडे से उसके पैर के तलवों पर डंडे बरसाए। घटना की जानकारी तब हुई जब पीड़ित छात्र रोते हुए घर पहुंचा। फिलहाल पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ छात्र लड़के के हाथ और पैर को पकड़कर उसे ऊपर उठाए हुए हैं और प्रिंसिपल उसे डंडे से पीट रहा है। प्रिंसिपल की पहचान श्री भगवान के रूप हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग कह रहा हैं कि नाम भगवान औऱ काम राक्षसों वाले… वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित बच्चा दर्द से चिल्ला रहा है। वह मदद मांग रहा है मगर प्रिंसिपल को उस पर दया नहीं आती है।

असल में गुरुवार को सलूना खातून नामक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका 10 साल का बेटा मोहम्मद मुर्तजा इसी एरिया के बाल विकास मॉडल स्कूल में लोअर किंडरगार्टन में पढ़ता है। वह मंगलवार को स्कूल से रोते हुए घर आया। उसके पैर लाल और सूजे हुए थे। महिला ने आगे कहा कि बेटे ने बताया कि प्रिंसिपल ने उसे ऑफिस में बुलाया। वहां और छात्र भी थे।

इसके बाद प्रिंसिपल ने बच्चों को पीड़ित छात्र के हाथ-पैर पकड़ने को कहा और फिर उसे डंडे से पीटने लगा। प्रिंसिपल ने बच्चे के पीठ और पैर के तलवों पर लागातार पिटाई की। प्रिसिंपल ने बच्चे की पिटाई इसलिए की क्योंकि उसने गलती से एक बच्चे को पेंसिल चुभो दी थी। फिलहाल आगे की कार्रवाई का जा रही है।

हाल के कुछ दिनों में बच्चों की पिटाई की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इसके पहले आजमगढ़ का एक मामला काफी विवादों में था। दरअसल, प्राइवेट स्कूल में एक छात्रा ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी थी। यह मामला काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा था। हालांकि यह साफ है कि स्कूल में बच्चों पर हाथ उठाना कानूनी तौर पर अपराध की श्रेणी में आता है।