Vishwa Hindu Mahasabha President Ranjeet Bachchan: मशहूर हिंदूवादी नेता रंजीत बच्चन हत्याकांड में उनकी दूसरी पत्नी का नाम उजागर हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस मर्डर की साजिश में रंजीत की दूसरी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड का हाथ था। बताया जा रहा है कि रंजीत बच्चन और उनकी दूसरी पत्नी के बीच तलाक का मामला चल रहा था। इस मामले को सुझलाने के लिए ही स्मृति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक खौफनाक साजिश रची थी।
बताया जा रहा है कि स्मृति अपने पति रंजीत बच्चन से परेशान हो चुकी थी और उनके जल्द से जल्द तलाक लेकर दूसरे मर्द से शादी करना चाहती थी। लेकिन तलाक का मामला सुलझ नहीं पाने की वजह से वो शादी नहीं कर पा रही थी। इसीलिए उसने यह खौफनाक साजिश रची।
इससे पहले यह भी खबर आई थी कि बीते बुधवार को पुलिस ने मुंबई से तीन लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में रंजीत बच्चन का शूटर भी शामिल है। पुलिस ने इन तीनों को लखनऊ लाकर पूछताछ की थी। इसके बाद अब यह कहा जा रहा है कि लखनऊ पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
आपको बता दें कि 2 फरवरी को रंजीत बच्चन को उत्तर प्रदेश के लखनऊ के हजरतगंज इलाके में गोली मार दी गई थी। सुबह के वक्त रंजीत बच्चन टहलने के लिए ग्लोबल पार्क गए थे जहां बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी। इस गोलीबारी में उनके छोटे भाई आदित्य भी जख्मी हो गए थे। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने 6 टीमें गठित की थीं।
हत्या के बाद दो पीआरवी पुलिसकर्मियों, एक कांस्टेबल और एक चौकी प्रभारी सहित चार पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। पुलिस ने हत्यारों का पता बताने वालों को 50,000 रुपए देने का ऐलान भी किया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने लखनऊ के हजरतगंज इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरों की जांच-पड़ताल की थी।
रंजीत बच्चन की हत्या को लेकर बताया यह भी जा रहा था कि उनका अपनी पहली पत्नी से भी विवाद चल रहा था। इसके अलावा उनकी हत्याकांड को लेकर पुरानी रंजिश, रुपयों की लेनदेन समेत अन्य वजहों पर भी पुलिस की जांच चल रही थी।
