जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक गर्भवती महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक महिला शकीला के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में प्रसव पीड़ा होने के बावजूद वहां के चिकित्सकों ने उनका इलाज नहीं किया और फिर उनकी मौत हो गई। परिजनों का यह भी आरोप है कि मौत के बाद शकीला के शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस तक मयस्सर नहीं हुआ।

परिजनों का यह भी कहना है कि एंबुलेंस नहीं मिलने पर उन्हें स्ट्रेचर पर युवती की लाश को 2 किलोमीटर तक लेकर जाना पड़ा। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो में यह परिवार स्ट्रेचर पर महिला की लाश को रखकर सड़कों पर चलता नजर आ रहा है। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि इस दौरान परिवार के सदस्य बदहवास होकर रो रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक सलीया इलाके की रहने वाली शकीला को Seer Hamdan Sub-district Hospital में शनिवार को दोपहर के बाद भर्ती कराया गया था। शकीला गर्भवती थी। अस्पताल में उस वक्त ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने आश्वासन दिया कि शकीला को नॉर्मल डिलीवरी होगी। चिकित्सक ने शकीला को अस्पताल में इंतजार करने के लिए कहा।

थोड़ी ही देर बाद यह चिकित्सक अपनी रूटीन ड्यूटी को खत्म कर चली गईं और उन्होंने दूसरे चिकित्सक को हैंड ओवर कर दिया। बताया जा रहा है कि यह चिकित्सक Gynaecologist विभाग से नहीं थे। इस चिकित्सक ने भी शकीला को थोड़ी देर इंतजार करने के लिए कहा और उन्हें लेबर रूम में नहीं ले जाया गया।

रविवार की अहले सुबह शकीला की तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने शकीरा को साउथ कश्मीर के lone maternity and childcare hospital (MCH) में रेफर कर दिया।

लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने शकीना को मृत घोषित कर दिया। इतना ही नहीं मृत शकीना को ले जाने के लिए इस अस्पताल ने एंबुलेंस देने से भी इनकार कर दिया।

शकीना की मौत के बाद उसके परिजनों ने Seer Hamdan अस्पताल के बाहर प्रदर्शन भी किया। परिजनों ने इस मामले में जांच कर लापरवाह चिकित्सकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अस्पताल प्रशासन ने शुरुआती जांच के बाद एक चिकित्सक, रिधवाना, और एक नर्स, हफीजा को सस्पेंड कर दिया।

इस मामले में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, डॉक्टर सलीम बेग ने कहा है कि MCH अस्पताल की तरफ से हुई लापरवाही की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेन्डेंट ने कहा है कि Seer Hamdan Hospital से लाए जाने के दौरान ही शकीला की मौत हो गई थी।