BJP Yuva Morcha leader murder case: कर्नाटक में भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के पिता का कहना है कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे मुस्लिम हैं। बीजेपी नेता की हत्या के मामले में मैंगलोर पुलिस ने गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान शफीक बल्लेरे और जाकिर सवानुरु के रूप में हुई।
हम मुसलमान हैं, इसलिए बनाया गया निशाना
बीजेपी युवा मोर्चा के नेता की हत्या के मामले में इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए, शफीक बल्लेरे के पिता इब्राहिम ने कहा, “मैं प्रवीण की दुकान पर काम करता हूं। मेरा बेटा शफीक और प्रवीण अक्सर वहां बात करते थे और वह (प्रवीण) हमारे घर भी आया करते थे। हमें नहीं पता कि मेरे बेटे को क्यों गिरफ्तार किया गया है। बस क्योंकि हम मुसलमान हैं इसलिए हमें निशाना बनाया जा रहा है। शफीक के पिता का कहना कि उनका बेटा और जाकिर दोनों ही ऐसे नहीं हैं।
पकड़े गए 21 संदिग्ध PFI और SDPI के सदस्य
ज्ञात हो कि, मंगलवार को प्रवीण नेट्टारू अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे तभी अज्ञात लोगों ने उनकी पोल्ट्री की दुकान के सामने हत्या कर दी थी। इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने 21 अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया और बताया है कि ये सभी पीएफआई (PFI) और एसडीपीआई (SDPI) के सदस्य हैं।
पत्नी बोली- शफीक था PFI का हिस्सा
इसी मामले में आरोपी शफीक की पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह (शफीक) पीएफआई का हिस्सा था। संगठन से जुड़े होने के नाते वह सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करता था, लेकिन उसे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब उसे पता चला तो वह चौंक गया और उसकी आंखों में आंसू आ गए। पुलिस उसे फंसाने की कोशिश कर रही है। पत्नी ने यह भी बताया कि वह इलाके में पीएफआई का प्रेसीडेंट था।
हत्या के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले में बढ़ गया था तनाव
प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद, बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में कई जगहों पर तनाव का माहौल बन गया था, जिसमें पथराव और पुलिस लाठीचार्ज की घटनाएं भी सामने आई थी। जिसके बाद पुत्तूर इलाके में धारा 144 लागू कर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। इस घटना के मद्देनजर दक्षिण कन्नड़ जिले के बल्लारी गांव में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था।
सीएम बोम्मई ने रद्द किये कार्यक्रम
भाजपा और संघ परिवार के समर्थकों ने प्रदेश सरकार पर हिंदू कार्यकर्ताओं के जीवन की रक्षा के लिए खड़े नहीं होने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया था। वहीं, मुख्यमंत्री ने सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया। सीएम बसवराज बोम्मई ने बुधवार रात घोषणा की थी कि उन्होंने मेगा रैली ‘जनोत्सव’ रद्द कर दिया है, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होने वाले थे।