केरल कोवलम में शादी से कुछ मिनट पहले दुल्हन को पुलिस घसीट कर ले गई। उसकी मंदिर में शादी हो रही थी। दूल्हा और दुल्हन शादी के बंधन में बंधने ही वाले थे कि पुलिस वहां पहुंच गई युवती को घसीटते हुई ले गई। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।

असल में दूल्हा औऱ दुल्हन अलग-अलग धर्मों से संबंध रखते हैं। वे मंदर में शादी करने वाले थे। तब तक फल्मी स्टाइल में पुलिस वहां पहुंची और दूल्हन को दूल्हे से दूर कर दिया। पुलिस वाले जबरन दुल्हन को अपने साथ ले गए। वीडियों में दुल्हन को चिल्लाकर कहते हुए सुना जा सकता है कि वह जाना नहीं चाहती। जबकि पुलिसकर्मी उसे गाड़ी की तरफ खींचकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस ने दूल्हे को भी दुल्हन के पास जाने से रोक दिया। एक अधिकारी दुल्हन को चिल्लाकर गाड़ी में बैठने के लिए कह रहे हैं। वह गाड़ी में बैठना नहीं चाह रही है मगर उसे गाड़ी के भीतर धक्का देकर जबरन बिठाया गया। दूल्हा का नाम अखिल और दुल्हन का नाम अल्फिया है।

Also Read
किसी और की गर्लफ्रेंड से रिश्ता बनाना युवक को पड़ा भारी, आरोपियों ने किडनैप कर किया बुरा हाल

इस घटना के बाद दुल्हन अल्फिया को बाद में एक मजिस्ट्रेट की अदालत में ले जाया गया। जहां उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से दूल्हे अखिल के साथ गई थी। मेरा बयान दर्ज करने के बाद मुझे अखिल के साथ जाने दिया गया था। वहीं इस मामले में अलाप्पुझा जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कायमकुलम पुलिस थाने में गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज कराई गई थी और इसके तहत उन्हें अल्फिया को वहां की एक अदालत में पेश करना था।

अधिकारी ने कहा- मामले की जांच होगी

इस मामले में एक अधिकारी ने कहा कि अल्फिया को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया था। पुलिस सिर्फ अपना काम कर रही थी। मुझे उनके द्वारा बल प्रयोग किए जाने की जानकारी नहीं है। अल्फिया ने बताया कि वह दूल्हे के साथ जाना चाहती है औऱ वह चली गई। उन्होंने आगे कहा कि वह इस बात की जांच करेंगे कि इसमें शामिल अधिकारियों ने बल प्रयोग किया था या नहीं।

दूसरी ओर अल्फिया का कहना है कि पुलिस आई और जबरन उसे अपने साथ ले गई जबकि उसने कुछ दिन पहले ही बयान दिया था कि वह अखिल के साथ अपनी मर्जी से शादी करना चाहती है। इसलिए वह उसके साथ गई थी। वह अखिल को एक साल से अधिक समय से जानती है। मेरे माता-पिता ने कायमकुलम पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। वे नहीं चाहते कि मैं अखिल के साथ रहूं। वे मुझे उससे दूर करना चाहते हैं।

वहीं दूल्हे अखिल ने कहा कि मंदिर में शादी करने से पहले पुलिस की दो गाड़ियां आईं और हमें शादी करने से रोक दिया। वे अल्फिया जबरन खींचकर ले गए। जब मैं कोवलम पुलिस थाने पहुंचा तो मुझे उसे मिलने नहीं दिया। पुलिस वालों ने मुझे धक्का दिया और मेरे साथ बुरा व्यवहार किया। पुलिस से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं थी। इसके बाद भी दोनों ने शादी करने का फैसला किया है। वे कल शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वहीं अखिल का कहना है कि वे पुलिस के आचरण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे।