दिल्ली में एक स्कूल के बाहर एक लड़के पर छात्रा को परेशान करने और उस पर आपत्तिजनक कमेंट करने का आरोप लगा था। पुलिस ने 18 साल के आरोपी लड़के को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गई। जब पुलिस ने वहां पूछताछ की तो देखते ही देखते पूरा मामला की पलट गया। असल में इस कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट है। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

दरअसल, एक स्कूल के बाहर खड़ी लड़की को लड़का परेशान कर रहा था, उस पर चिल्ला रहा था और कमेंट कर रहा था। वहां खड़े एक अन्य शख्स ने स्कलू के बाहर खड़ी पीसीआर वैन को इस बात की जानकारी दी कि एक लड़का एक लड़की को छेड़ रहा है। इसके बाद पुलिस फौरन उन दोनों के पास पहुंच गई और पूछताछ के लिए लड़के को थाने ले आई। हालांकि जब जांच हुई तो पता चला कि वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और पिछले दो सालों से रिलेशनशिप में है। मतलब मामला निब्बा-निब्बी का था, लड़की ने बताया कि उसकी मुलाकात लड़के से सोशल मीडिया पर हुई था। दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो रही थी। जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई।

एक स्कूल के बाहर छात्रा को परेशान करने और उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में 18 साल को युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मंगलवार को जब यह घटना घटी तब एक पीसीआर वैन स्कूल के पास खड़ी थी, तभी एक शख्स ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों से लड़की की मदद करने को कहा, जिसे कथित तौर पर एक लड़का परेशान कर रहा था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिसकर्मी तुरंत वहां पहुंचे और युवक को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गए।’’ अधिकारी के मुताबिक, लड़की ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी को पिछले दो साल से सोशल मीडिया के जरिए जानती है। उन्होंने बताया कि लड़की के बयान के अनुसार दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और उनके बीच कुछ विवाद हुआ था। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।