नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो अब तक 100 से अधिक लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुका है। राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से पुलिस ने ओला और उबर के दस लुटेरे ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है। ये लुटेरे ग्रेटर नोएडा से नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सवारियों से हथियार के बल पर लूटपाट किया करते थे। पकड़े गए सभी बदमाश एक ही गांव में रहते हैं।
सभी बदमाश अलग गिरोह के हैं : एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी बदमाश हालांकि अलग-अलग गिरोहों से हैं, लेकिन वे एक-दूसरे को जानते हैं और उन स्थानों पर लोगों को निशाना बनाते हैं, जहां पर ज्यादा सवारी मिलने की संभावना रहती है। इनमेंं सेक्टर 37, परी चौक, महामाया फ्लाईओवर जैसे स्थान शामिल हैं।
Hindi News Today, 02 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
18 मामलों का हो चुका है खुलासा : गौतम बुद्धनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया, “दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के दो उबर ड्राइवर और एक पूर्व उबर ड्राइवर और एड-हॉक पर काम करने वाला एक तकनीशियन सहित सभी 10 आरोपी सेक्टर 49 के गझा गांव में रहते हैं। एक केस में इन्होंने लोगों को पहले सवारी की पेशकश की है, फिर उनको बंदूक दिखाकर नकदी, कीमती सामान, क्रेडिट/ डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन आदि छीन लिए। 18 मामलों में शामिल अपराधियों को पकड़कर केस खुलासा कर दिया गया।”
पुलिस टीम को मिला पुरस्कार : कृष्णा ने कहा कि करीब कारतूस के साथ दो अवैध हथियार उनके कब्जे से बरामद किए गए। साथ ही उनके पास से तीन अलग-अलग नंबर प्लेटों की दो हैचबैक भी मिली है, जिसे उन्होंने अपराध में इस्तेमाल किया था। पुलिस ने कहा कि पकड़े गए लोगों की पहचान चंद्रकेश यादव, भागीरथ यादव, सुरेश यादव, कुलदीप, शशिकांत सिंह, सूरज सिंह, सोनू गौतम, बादल सिंह, जनार्दन और सोनू जाटव के रूप में हुई है। जिला पुलिस प्रमुख ने इस मामले को सुलझाने के लिए साइट 5 पुलिस स्टेशन टीम को 25,000 रुपए नकद के साथ पुरस्कृत किया है।

