PM Modi Threat Letter: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केरल यात्रा के दौरान फिदायीन बम हमले की धमकी भरा पत्र लिखने का आरोपी गिरफ्तार हो गया है। केरल पुलिस ने जांच के बाद रविवार को कोच्चि के एक 53 साल के शख्स को इस आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स की पहचान कलूर-काथरीकाडावु रोड निवासी जेवियर अंजनिकल के रूप में हुई। किराए के मकान में रहने वाला जेवियर कोच्चि में एक कैटरिंग फर्म चलाता है। पुलिस पूछताछ में जेवियर ने धमकी भरा पत्र लिखने की वजह का खुलासा भी किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर केरल में हाई अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले केरल भाजपा कार्यालय को सुसाइड बम हमले की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से राज्य की पुलिस हाई अलर्ट पर है। कोच्चि के पुलिस कमिश्नर के सेतु रमन ने कहा कि पुलिस ने पत्र भेजने के आरोप में जेवियर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि हमने एक्सपर्ट्स की मदद से आरोपियों की लिखावट की जाँच करवाई है। जांच में सामने आया कि धमकी भरा पत्र जेवियर ने ही लिखा था। हालांकि, इसको लेकर घबराने की कोई बात नहीं है। क्योंकि पत्र की पुष्टि महज एक अफवाह के रूप में सामने आई।

पड़ोसी से निजी दुश्मनी के चलते जेवियर ने लिखा था पत्र

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि धमकी भरे पत्र के पीछे जेवियर की मंशा अपने पड़ोसी के साथ निजी दुश्मनी को लेकर हिसाब चुकाने की थी। गिरफ्तार जेवियर ने अपने पड़ोसी एन जे जॉनी के नाम से धमकी भरा पत्र लिखकर पिछले सप्ताह भाजपा के प्रदेश कार्यालय भेजा था। पुलिस जांच में पता चला कि जॉनी और जेवियर एक ही पैरिश के सदस्य हैं। पैरिश काउंसिल में कुछ विवाद के बाद जेवियर ने तीन साल पहले भी जॉनी के खिलाफ एक गुमनाम पत्र लिख डाला था।

पिछले सप्ताह भाजपा कार्यालय पहुंचा था मलयालम में लिखा पत्र

मामले की जांच करने वाली एर्नाकुलम नॉर्थ पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मलयालम में लिखा गया यह धमकी भरा पत्र पिछले सप्ताह भाजपा कार्यालय पहुंचा दिया गया था। इसके बाद पार्टी नेताओं ने पत्र पुलिस को सौंप दिया। पत्र प्राप्त करने के बाद हम जॉनी के घर पहुंचे और उसका बयान दर्ज किया। हमने जॉनी की लिखावट की जाँच करके पुष्टि की कि उसने पत्र नहीं लिखा था। जॉनी ने हमें एक फर्जी पत्र-संबंधी घटना के बारे में बताया।

PM Modi का विपक्ष पर वार: ‘तुम्हारे पाँव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है फिर भी तुम्हें यकीन नहीं’ | Video

तीन साल पहले लिखे पत्र से करवाई गई हैंडराइटिंग मैच

पुलिस अधिकारी ने बता कि तीन साल पहले चर्च के पैरिश काउंसलर के रूप में भी जेवियर ने फर्जी पत्र लिखा था। हम पिछले एक हफ्ते से जेवियर पर नजर रख रहे थे। हम मामले की जांच से अवगत कराए बिना उसकी लिखावट का नमूना हासिल करने में भी कामयाब रहे। पुलिस ने पुराने फर्जी पत्र को मौजूदा पत्र से मिलाया तो हैंडराइटिंग मैच हो गई। सबूत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज किया गया और जेवियर को शनिवार रात हिरासत में ले लिया गया। रविवार को उसकी गिरफ्तारी दर्ज की गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जेवियर को अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।