अभी तक पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से महिला के शव के 13 टुकड़े बरामद किए हैं, जिन्हें डीएनए विश्लेषण के लिए भेजा जाएगा। जांच टीम को डेटिंग ऐप ‘बम्बल’ प्रबंधन से भी संपर्क करने की संभावना है, जिसके जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी। बताया जा रहा है कि श्रद्धा के पिता ने इन दिनों कहीं और रहने के लिए चले गए हैं।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक पीड़िता श्रद्धा वालकर के दोस्तों में से एक लक्ष्मण को जांच में शामिल होने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूनावाला के ‘नार्को’ परीक्षण के लिए आवेदन किया था। साकेत अदालत से अनुमति मिल गई है। महिला श्रद्धा वालकर महाराष्ट्र की रहने वाली थीं और यहां आफताब अमीन पूनावाला के साथ रह रही थीं। पूनावाला ने कथित तौर पर उसका गला घोंट दिया और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए, जिन्हें उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा तथा कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा। फिलहाल महरौली थाना पुलिस की कई टीमें इस हत्या कांड की छानबीन में जुटी हैं।
किराए के मकान से जुटाए सबूत
श्रद्धा हत्या कांड की जांच कर रही पुलिस की एक टीम बुधवार को महरौली थाना क्षेत्र स्थित उस मकान में पहुंची, जहां आरोपी आफताब ने युवती की हत्या की थी और शव के टुकड़े कर फ्रीज में रखा था। पुलिस टीम के साथ क्राइम और फोरेंसिक की टीमें भी मौके पर साक्ष्यों को जुटाने के लिए पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि मौके से दो सबूत मिले हैं। एक खून का धब्बा, जो कि छत पर मिला है। इसके साथ ही एक बैग मिला है, जो बताया जा रहा है कि श्रद्धा का है।