Psycho Serial killer in UP: उत्तर प्रदेश के अयोध्या, बाराबंकी और सुल्तानपुर जिले (Ayodhya, Barabanki and Sultanpur District) में इन दिनों एक साइको सीरियल किलर (Psycho Serial killer) को लेकर दहशत का माहौल है। अयोध्या और बाराबंकी जिले की सीमा पर स्थित राम सनेही घाट में एक के बाद एक तीन महिलाओं की हत्या के बाद पुलिस ने संदिग्ध हत्यारे का स्केच जारी कर लोगों से इसकी जानकारी देने की अपील की है।

पुलिस के मुताबिक यह साइको सीरियल किलर खास कर बुजुर्ग महिलाओं (Old Woman) का निशाना बनाकर उनका कत्ल कर देता है। बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) ने इस किलर को गिरफ्तार करने के लिए 6 टीम गठित की है। फिलहाल पुलिस वाले खाली हाथ हैं। वहीं इस हत्यारे के को लेकर 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा किए जाने की भी खबर है। सीरियल किलर ने तीन जिले की पुलिस वालों की नाक में दम कर रखा हुआ है।

बाराबंकी एसपी ने मामले का जांच अधिकारी बदला

बीते करीब एक महीने में तीन बुजुर्ग महिलाओं (Old Woman) की एक ही पैटर्न से कत्ल को अंजाम देने वाले सीरियल किलर ने यूपी पुलिस को परेशान और कई जिलों की महिलाओं और उनके परिवार वालों को डरा रखा है। इस सीरियल किलर के एक स्केच (Sketch) को वायरल कर पुलिस लोगों से इसे पकड़वाने में मदद की अपील कर रही है। हालांकि, ये स्केच भी कातिल के एक वीडियो से निकाली गई धुंधली तस्वीर के आधार पर बनाए जाने की बात सामने आई है। बाराबंकी एसपी दिनेश सिंह ने इस मामले का जांच अधिकारी भी बदल दिया है।

अयोध्या में मिली पहली लाश, दो लाश बाराबंकी में बरामद

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अयोध्या जिले में इस सीरियल किलर (Serial Killer) की पहली शिकार बनी महिला की लाश 6 दिसंबर को मिली थी। बाराबंकी में 17 दिसंबर को दूसरी महिला की लाश मिली थी। वहीं तीसरी लाश 30 दिसंबर को दोनों जिले की सीमा के करीब रामसनेही घाट कोतवाली से तीन किलोमीटर दूर एक खेत में मिली थी। अयोध्या और बाराबंकी जिले की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में मामले की जांच शुरू कर चुकी है।

पुलिस जांच में दिखा कत्ल का एक जैसा ये पैटर्न

पुलिस की शुरुआती जांच (Primary Enquiry) के मुताबिक तानों हत्याओं में एक जैसा ही पैटर्न (Same Pattern) सामने आया है। वहीं जान गंवाने वाली महिलाओं की उम्र भी लगभग एक जैसी 60, 55 और 62 साल है। तीनों ही महिलाएं हत्या से एक दिन पहले घर से लापता हुई थीं। तीनों की लाश पर कपड़े नहीं थे। उनके चेहरे और सिर पर जख्म थे। तीसरी महिला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmartem Report) में रेप और गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात भी सामने आई है। बाकी दोनों महिलाओं के बारे में यही बातें कही जा रही हैं।