यूपी के बिजनौर जिले में एक तुगलकी फरमान में स्थानीय ग्राम पंचायत ने आठ वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को चार थप्पड़ मारने और एक लाख रुपए जुर्माना देने की सजा दी है। गंभीर मामले को इस तरह से निपटा देने से बालिका के परिजनों में आक्रोश है। हालांकि घटना के बारे में स्थानीय पुलिस अंजान बनी हुई है।

जिले के एक गांव की आठ वर्षीय बालिका से वहीं के रिश्ते के एक किशोर उम्र के भाई ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब शोर मचाया तो आरोपी किशोर वहां से भाग निकला। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने बालिका को अस्पताल पहुंचाया।

परिजनों ने पुलिस से शिकायत की लेकिन आरोप पक्ष के दबंग होने से स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता कराने की कोशिश की। गांव में पंचायत बुलाई गई। इसमें पंचों ने आरोपी को चार थप्पड़ मारने और एक लाख रुपए जुर्माना अदा करने की सजा दी। इतनी मामूली सजा देकर मामले को रफा-दफा कर दिया।

मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि, “मामला एक ही परिवार से संबंधित है। हम गांव गए थे, लेकिन पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। हमें पंचायत और उसके फैसले के बारे में पता नहीं है। यह कानूनी नहीं है।”

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में दोनों पक्षों को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।