पालघर मॉब लिंचिंग: महाराष्ट्र के पालघर में 2 साधू और एक ड्राइवर की पीट-पीट कर हुई हत्या के मामले में राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे सख्त लहजे में कह दिया है कि दोषियों पर कार्रवाई जरुरी होगी। कई लोगों को पुलिस ने इस मामले में पकड़ा भी है। पालघर में 16 अप्रैल की रात को हुई इस मॉब लिंचिंक से संबंधित कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि भीड़ किस कदर इन तीनों लोगों की बेरहमी से पिटाई कर रही है।
एक वीडियो में नजर आ रहा है कि जिस सफेद गाड़ी से 2 दोनों साधू सूरत जा रहे थे वो गाड़ी जमीन पर पलटी हुई है। तब ही एक युवक पत्थर मारकर इस गाड़ी के शीशे को तोड़ देता है और फिर तो वहां मौजूद भीड़ गाड़ी के अंदर छटपटा रहे लोगों पर पत्थरें बरसा देती है। काफी देर तक इन लोगों पर पत्थर बरसाया जाता है और भीड़ वहां चीख-चिल्ला रही है।
एक अन्य वायरल वीडियो में नजर आ रहा कि एक साधू को भीड़ ने चारों तरफ से घेर ऱखा है और भीड़ के हाथ में लाठी-डंडे हैं। युवक को लगातार डंडों से पीटा जा रहा है। यह साधू खुद को बचाने के लिेए इधर-उधऱ दौड़ रहे हैं। कुछ लोग इस भीड़ में से मारो-मार भी चिल्ला रहे हैं। कोई चिल्ला कर कह रहा है कि ‘ओए…इसको मारो।’
वीडियो में कुछ पुलिस वाले भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ डंडे पुलिसवालों को भी पड़ते हैं। पिटाई खा रहे साधू किसी तरह लगभग लड़खड़ाते हुए एक पुलिसवाले के पास पहुंचते हैं लेकिन भीड़ उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शने के लिए तैयार नहीं है।
कुछ ही देर बाद यह साधू जमीन पर गिर जाते हैं। इसके बाद तो लाठी-डंडे से लैस लोग उनपर टूट पड़ते हैं औऱ फिर उन्हें लगातार पीटते ही रहते हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक साधु पुलिस वाले के साथ वहां से निकलने की कोशिश करते हैं।
खून से लथपथ यह साधू पुलिसवाले का हाथ पकड़े हुए हैं और सड़क पर मौजूद उन्मादी भीड़ के बीच से किसी तरह निकल जाना चाहते हैं। लेकिन तब ही भीड़ उन्हें पुलिस के कब्जे से खींच लेती है और फिर शुरू हो जाता है भीड़तंत्र का खूनी खेल।
एक अन्य वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि एक साधू जमीन पर बैठे हुए हैं और भीड़ चारों तरफ से उन्हें घेरे हुई है। रोंगटे खड़ी कर देने वाली इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। बहरहाल अब पुलिस इस भीड़ में शामिल सभी लोगों की पहचान कर रही है उनपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

