महाराष्ट्र के एक पुलिस थाने में ऑटो रिक्शा चालक की उसके साले ने सोमवार को कथित रूप से चाकू गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना की जानकारी दी। ऑटो रिक्शा चालक की पहचान आकाश कोलेकर (22) के रूप में की गई है जो नल्लासोपारा का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी कोमल ने रविवार (13 अक्टूबर) को कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।
चाकू मारकर किया गंभीर रूप से घायलः उन्होंने बताया कि कोलेकर से पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान कोमल के पिता और भाई रविंद्र काले भी थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि काले ने चाकू से उस पर हमला कर दिया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे बाद में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।उन्होंने बताया कि सतारा के रहने वाले काले को गिरफ्तार कर लिया गया है।
National Hindi News, 15 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पत्थर से कूचकर की हत्याः इससे पहले झारखंड के कोयलांचल धनबाद में साले द्वारा अपने जीजा की पत्थर के कूच कर हत्या करने का मामला सामने आया था। हत्या करने के बाद साले ने शव को छिपाने के लिए मनगढ़ंत कहानी रची हालांकि वह इसमें कामयाब नहीं हो सका। पुलिस द्वारा आरोपी को अंत में गिरफ्तार कर लिया गया।
विधानसभा चुनाव 2019 Live Updates: उद्धव ठाकरे की रैली के लिए तोड़ दी स्कूल की दीवार, परीक्षा की डेट भी बदल दी
आपस में हुई कहासुनीः जानकारी के मुताबिक आरोपी जीजा और साले के बीच पूजा के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद शराब के नशे में आरोपी साले ने पत्थर से कुचलकर अपने जीजा की बेदर्दी से हत्या कर दी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
