पाकिस्तान लगातार सीमा से सटे इलाकों में अपनी नापाक हरकतें जारी रखे हुए है। सीमा पार बैठे तस्कर पंजाब जैसे हाई-रेट ड्रग्स क्राइम प्रदेश में नशीला जहर भेजने की कोशिश करते हैं, जिन्हें पुलिस और सेना द्वारा हर बार असफल कर दिया जाता है। इस बार भी बुधवार देर रात कुछ ऐसी ही कोशिश की गई जिसमें ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स की खेप भेजी गई थी लेकिन पुलिस ने इसे जब्त कर लिया।

आपको बता दें कि, पंजाब पुलिस लगातार अन्य राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर ड्रग तस्करी करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। हाल ही में पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद कर कुछ तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। इसी कड़ी में पुलिस ने बुधवार देर रात एक स्कूल से हेरोइन की खेप को जब्त किया है, जिसे सीमापार से ड्रोन से भेजा गया था।

पाकिस्तान में बैठे तस्करों ने पूरी साजिश के तहत इस खेप को भेजा था लेकिन जैसे ही इसकी भनक पुलिस को लगी उन्होंने (तस्करों) ने आनन-फानन में लोकेशन बदल दी। जिसके बाद तस्करों को दूसरी जगह हेरोइन ड्रॉप कर ड्रोन वापस बुलाना पड़ा। हालांकि, यह एक बड़ी समस्या है कि तस्कर ड्रग की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

सीमापार से भेजी गई 5 किलो वजनी हेरोइन को अमृतसर रूरल पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान भारत-पाक सीमा से सटे अटारी के नेष्टा अटारी स्थित डीएवी स्कूल से बरामद किया है। पुलिस ने बताया है कि तस्करों के द्वारा पहले इस खेप को कहीं और गिराया जाना था लेकिन जब लोकेशन ट्रेस कर रूरल पुलिस ने ड्रोन का पीछा किया तो उसकी जगह बदल दी गई।

पुलिस ने बताया कि उनके द्वारा ड्रोन का पीछा करने के चलते तस्करों ने इस खेप को एक स्कूल में गिराया, जिसे उठाने कोई वहां पहुंचा ही नहीं। ऐसे में जब तलाशी अभियान शुरू हुआ तो इसे जब्त कर लिया गया। अमृतसर रूरल पुलिस के SSP स्वप्न शर्मा ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।