Pakistani jeweller gold stolen in Dubai flight: अभी तक आपने कई अजीबोगरीब ढंग से की गई चोरियों के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि उड़ते हवाई जहाज में भी चोरी हो गई। सुनने में यह थोड़ा अजीब लगेगा पर ऐसा हुआ है। दरअसल, पाकिस्तान का एक ज्वैलर दुबई से 2 करोड़ का सोना लेकर फ्लाइट से कराची लौट रहा था लेकिन जब वह कराची हवाई अड्डे पर उतरा तो सारा सोना गायब था।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

फ्लाइट के दौरान चोरी हुआ 2 करोड़ की कीमत का सोना

पाकिस्तान के प्रमुख अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पाक ज्वैलर मोहम्मद मूनिस का रविवार की दोपहर दुबई-कराची इंटरनेशनल फ्लाइट के दौरान करीब 2 करोड़ की कीमत का 1,542 ग्राम सोना चोरी हो गया। मूनिस दुबई से पाकिस्तान के कराची लौट रहे थे। इस घटना के बाद जब फ्लाइट कराची में लैंड हुई तो क्रू की तलाश के बावजूद सोना बरामद नहीं हो सका।

क्रू को सोना गायब होने की दी थी जानकारी

पाक ज्वैलर ने बताया कि फ्लाइट के दौरान विमान के केबिन में रखे बैग से डेढ़ किलोग्राम सोना गायब हो गया। मूनिस ने कहा कि जब यात्रा के दौरान सोना गायब हुआ था तो उन्होंने केबिन क्रू को बताया था। पीड़ित पाक ज्वैलर ने बताया कि प्लेन लैंड करने बाद एयरपोर्ट सिक्योरिटी फ़ोर्स ने सभी यात्रियों की तलाशी भी ली लेकिन फ्लाइट के दौरान चुराया गया सोना नहीं मिला।

कस्टम विभाग को दी गई थी सोना लाने की जानकारी

रिपोर्ट के मुताबिक, ज्वैलर मोहम्मद मूनिस ने सोना लाने के बारे में पाकिस्तानी सीमा शुल्क अधिकारियों को पहले ही जानकारी दे दी थी। मूनिस कानूनी रूप से निर्यात किए गए ज्वैलरी की आधी कीमत का सोना दुबई से लेकर आ रहे थे। इस सोने का मालिकाना हक कराची के नौरत्न ज्वैलर्स के पास था। अखबार के मुताबिक, सोना गायब होने की सूचना के चलते कस्टम विभाग के अधिकारियों ने विमान की तलाशी भी ली थी।

पाक ज्वैलर का दावा- उड़ान के दौरान बैग में रखा था सोना

इस मामले में कस्टम अधिकारियों ने अंदेशा जताया कि हो सकता है चोरी दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रस्थान के समय हुई होगी। हालांकि, पाक ज्वैलर मुनीश ने दावा किया कि उड़ान के दौरान उन्होंने देखा था कि सोना बैग में मौजूद है, ऐसे में सोने की चोरी की गई थी। बता दें कि, ऐसी अजीबोगरीब चोरी की यह दूसरी घटना है जो पाकिस्तान से सामने आई है। बीते दिनों कराची से एक लग्जरी बेंटले मल्सैन को बरामद किया गया था, जिसे कथित तौर से चोरी कर लंदन से पाकिस्तान लाया गया था।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा जुर्म समाचार (Crimehindi News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 06-09-2022 at 14:46 IST