Nuh Violence Pakistan Link: हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा की आग लगाने और पड़ोस के कई जिलों में इसे भड़काने में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का हाथ सामने आया है। नू्ंह के नए पुलिस अधीक्षक (SP) नरेंद्र बिजारणिया ने के बयान से इस बात की पुष्टि हुई है। नूंह हिंसा में पाकिस्तानी लिंक की खबर पर मुहर लगाते हुए बिजारणिया ने बताया कि पाकिस्तान से जुड़े कुछ ट्विटर हैंडल और फेसबुक अकाउंट्स की नूंह-मेवात में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने में शामिल होने की बात सामने आई है।

ट्विटर हैंडल्स, फेसबुक अकाउंट्स और यूट्यूबर्स के एनालिसिस से चौंकाने वाला खुलासा

रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा पुलिस ने नूंह हिंसा के दौरान सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट्स करने वाले कई ट्विटर हैंडल्स, फेसबुक अकाउंट्स और यूट्यूबर्स का एनालिसिस किया है। साइबर सेल द्वारा इनके टेक्निकल डिटेल्स निकलवाने पर खुलासा हुआ कि ये सारे पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे हैं। हिंसा को भड़काने में इन पोस्ट्स की बहुत बड़ी भूमिका सामने आई है। पुलिस इसका संज्ञान लेकर इन अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ कम्युनिकेशंस करने की तैयारी कर रही है।

यूट्यूबर अहसान मेवाती पाकिस्तानी ने इस्लामाबाद और लाहौर से किए पोस्ट

नूंह हिंसा के दौरान चर्चा में रहे यूट्यूबर अहसान मेवाती और जीशान के वीलॉग और पोस्ट से साफ हो गया कि हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने में पाकिस्तान की संलिप्तता है। यूट्यूबर अहसान मेवाती पाकिस्तानी ने इसी नाम से सोशल मीडिया अकाउंट भी बना रखा था। डिटेल्स में अपनी लोकेशन की जगह उसने अलवर, राजस्थान लिखा था। जबकि उसके वीडियो पोस्ट की छिपी हुई लोकेशन पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर थी। पाकिस्तान के यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर जीशान ने ही अहसान मेवाती पाकिस्तानी के नाम से वीडियो पोस्ट किए थे।

पाकिस्तान एजुकेशन एंड रिसर्च नेटवर्क (PERN) के जरिए वीडियो अपलोड

जीशान ने जिस इंटरनेट नेटवर्क के जरिए वीडियो पोस्ट किए थे वह पाकिस्तान सरकार का हिस्सा है। जांच में सामने आया है कि जीशान ने पाकिस्तान एजुकेशन एंड रिसर्च नेटवर्क (PERN) के जरिए वीडियो अपलोड किए थे। पाकिस्तान के एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस को इस सेंट्रलाइज्ड नेटवर्क से इंटरनेट दिया जाता है। जीशान ने ही नूंह में हिंसा के बीच विवादित और स्वयंभू गौरक्षक मोनू मानेसर को जान से मारने का जिक्र किया था। उसने हिंसा के दौरान आगजनी-तोड़फोड़ और मारपीट के वीडियो को जमकर पोस्ट और शेयर किया था।

Nuh Mewat News: हरियाणा दंगे का सन्न करने वाला सच, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान। Haryana Violence | Video

क्या है जीशान उर्फ यूट्यूबर अहसान मेवाती पाकिस्तानी की पूरी कुंडली

इसके अलावा हरियाणा पुलिस साइबर सेल की जांच में जीशान उर्फ यूट्यूबर अहसान मेवाती पाकिस्तानी के बारे में कई जानकारियां सामने आई है। इसमें उसके हरियाणा में मजबूत कनेक्शन, भारत में फैले उसके फॉलोवर, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोशल मीडिया क्रॉस शेयरिंग करने वाला नेटवर्क और कम्यूनिकेशन स्ट्रैटजी के लिए मिलती फंडिंग का मुद्दा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक इस्लामाबाद में बैठकर जीशान 11 ईमेल ऑपरेट करता है। इसके आधार पर उसने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग नाम से कई हैंड्ल्स और अकाउंट्स बना रखे हैं। उन सबसे वह भारत विरोधी हरकतों को अंजाम देता है।