पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान ने आतंकवाद मामले में धमकी दी है कि यदि उन्हें जेल भेजा गया तो वह और ज्यादा खतरनाक हो जाएंगे। इमरान खान पर एक रैली में महिला मजिस्ट्रेट व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को धमकाने के मामले में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में इस्लामाबाद के सदर मजिस्ट्रेट ने शिकायत दर्ज कराई थी।

इमरान खान की नई धमकी- जेल भेजा तो..

आतंकवाद के मामले में अदालत में सुनवाई के लिए पेश होने से पहले इमरान खान ने कहा, “वे मुझे लंबे समय से जेल में डालने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वे मुझे जेल भेज देते हैं तो मैं और अधिक खतरनाक हो जाऊंगा।” इसके अलावा, खान ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि आखिर इसकी क्या जरूरत है? क्या अधिकारियों को किस बात का डर है।

सिक्योरिटी को लेकर भड़के इमरान

इमरान खान ने पुलिस ने आरोप लगते हुए कहा कि उनकी पेशी के दौरान सैंकड़ों पुलिस जवान मौजूद थे और कंटीली तारों से सारे इलाकों को घेर दिया गया था। ऐसा इसलिए किया गया ताकि उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों को दूर रखा जा सके। वहीं, पुलिस का कहना था कि यह इंतजाम इमरान की सुरक्षा को लेकर किया गया था, क्योंकि वह खुद 12 सितंबर तक जमानत पर हैं।

कोर्ट में नहीं मिला बोलने का मौका

सुनवाई के बाद इमरान खान ने कहा कि “वह ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे, क्योंकि उनकी बातों को अलग तरीके से लिया जा सकता है। इमरान ने कहा कि वह महिला जज के संबंध में अदालत में अपनी पूरी बात रखना चाहते थे, लेकिन हाई कोर्ट में उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया।“ खान ने यह भी कहा कि हर बयान का एक संदर्भ होता है। देश दिन-ब-दिन पिछड़ रहा है और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की रिपोर्ट ने यह दिखाया है। वे जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन अस्थिरता का एकमात्र समाधान नए सिरे से चुनाव है।

महिला मजिस्ट्रेट व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को दी थी धमकी

आपको बता दें कि पाक के पूर्व पीएम इमरान खान के ऊपर आतंक निरोधी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने अगस्त महीने में आयोजित की गई एक रैली को संबोधित करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एक महिला मजिस्ट्रेट को देख लेने की धमकी दी थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एक महिला मजिस्ट्रेट को धमकाने के आरोप में दर्ज किए गए मामले में पेशी के लिए इमरान खान हाई कोर्ट पहुंचे थे। फिलहाल इमरान, 12 सितंबर तक इस मामले में जमानत पर हैं।