कानपुर में एक युवती को छेड़छाड़ का विरोध करना भारी पड़ गया। यहां तीन मनचलों ने युवती को दबोच लिया और उठाकर पार्क में ले गए। उसके साथ जमकर मारपीट की जिससे उसकी आंख में चोट लगी और उसकी आंख की रोशनी चली गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं युवती को उपचार के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

युवती के साथ की छेड़छाड़ः कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित ईदगाह कॉलोनी निवासी युवती बीते बुधवार (11 सितंबर) को घरेलू काम से बाहर गई थी। इसी दौरान क्षेत्र के रहने वाले बउवा , राजू और कल्लू उससे छेड़छाड़ करने लगे। जब युवती ने इस करतूत का विरोध किया तो आरोपी उसका मुंह दबाकर पार्क के अंदर खींच ले गए।

National Hindi News 17 September 2019 LIVE Updates: 69 के हुए PM मोदी, मुलाकात के लिए दिल्ली आएंगी ममता बनर्जी

मौका देखकर भाग निकलेः इसके बाद आरोपियों ने युवती को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। उसने शोर मचाना शुरू किया तो पार्क के आसपास रहने वाले स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए । मौका देखकर तीनों आरोपी मौके से भाग निकले । युवती की आंख से खून बह रहा था किसी तरह से वो घर पहुंची। उसने परिजनों को आप बीती बताई । परिजनों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है।

खोई आंखों की रोशनीः परिजनो के मुताबिक बेटी की एक आंख में पहले भी कम दिखाई देता था। लेकिन आरोपी मनचलों की पिटाई की वजह से उसकी दूसरी आंख में भी दिखाई देना बंद हो गया है । जब बेटी घर आई थी तो उसकी आंख से खून निकल रहा था । यह आरोपी दबंग है विरोध करने पर बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी है। यही नहीं उन्होंने बताया कि आरोपी युवक उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जः कर्नलगंज इंस्पेक्टर के मुताबिक पीड़िता के परिजनों ने बीती रविवार रात को उन्हें मामले की जानकारी दी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।