हरियाणा के जींद के शिवपुरी कॉलोनी में पबजी गेम के कारण एक और मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीती रात एक एएसआई के 17 वर्षीय बेटे ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार किशोर पिछले एक वर्ष से मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था। बताया जा रहा है उसके परिजन उसे यह गेम खेलने से मना करते थे और इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली है। बता दें कि पबजी गेम के चलते देश भर में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें इसे खेलने वालों ने आत्महत्या की है।

पिछले एक वर्ष से था पबजी गेम का आदीः पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिवपुरी कॉलोनी निवासी एवं कैथल में एएसआई के पद पर तैनात सत्यवान का बेटा पबजी गेम खेलने का आदी था। बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय तरसेम दसवीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद घर पर ही रहता था। उसके परिजनों का कहना है कि वह पिछले एक वर्ष से अपना अधिकतर समय मोबाइल के साथ ही बिताता था। वहीं एक महीने पहले ही उसके परिजनों को पता चला कि वह मोबाइल पर पबजी गेम खेलता है। उन्होंने यह भी बताया कि उसके परिजनों ने उसे कई बार मोबाइल में गेम खेलने के लिए मना भी किया था लेकिन वह नहीं माना।

National Hindi News, 08 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Bihar News Today, 08 July 2019: बिहार से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पबजी गेम खेलने को मना किया तो की आत्महत्याः उसके परिजनों का कहना है कि तरसेम रात के 12-12 बजे तक गेम खेलता रहता था। पुलिस के अनुसार शनिवार (06 जुलाई) की रात को लगभग नौ बजे तरसेम खाना खाकर अपने कमरे में चला गया। तब परिजनों ने सोचा कि वह सो गया होगा। इस बीच उसकी मां किसी काम से उसके कमरे में गई तो वह उन्हें फांसी के फंदे पर लटका मिला। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाते ही अस्पताल पहुंची शहर थाना पुलिस ने रविवार (07 जुलाई) की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार तरसेम ने मोबाइल गेम के कारण ही आत्महत्या की है। शहर थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि तरसेम मोबाइल पर गेम खेलने का आदी था। परिजनों ने रात उसे गेम खेलने से मना किया तो उसने फांसी का फंदा लगा लिया। वहीं इस पुलिस मामले की जांच कर रही है।