Anmol Bishnoi Arrested News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में जूनियर बिश्नोई को यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने दबोचा है। दरअसल, इनामी आतंकी अनमोल ने फर्जी पासपोर्ट बनावाए थे, इस कारण इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों को शक हुआ और पूछताछ करने पर सारी सच्चाई सामने आ गई।
इस कारण फंस गया अनमोल बिश्नोई
दरअसल, इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारी अनमोल के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक रहे थे। उसके पास इंडियन पासपोर्ट था, जिसपर उका नाम भूरा लिखा हुआ था। वीजा और पार्सपोर्ट देखने के बाद अधिकारियों ने उस कंपनी का रेफरेंस लेटर चेक किया, जिसके सहारे वो अमेरिका पहुंचा था। बस यहीं वो फंस गया।
अधकारियों को लेटर देखकर शक हुआ और उन्होंने जांच शुरू कर दी। जांच में ये बात सामने आई कि भूरा नाम का ये शख्स खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई और इंडिया का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है। अधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना अमेरिका की सबसे बड़ी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (FBI) को दी।
भारतीय जांच एजेंसियों से गिरफ्तारी की जानकारी दी
चूंकि अनमोल भारतीय है, इसलिए एफबीआई ने भारतीय जांच एजेंसियों से गिरफ्तारी की जानकारी साझा की। बीते गुरुवार को एफबीआई के तीन अधिकारियों ने भारतीय जांच एजेसियों के ऑफिसर्स से मुलाकात की थी और अनमोल के हिरासत में होने की आधिकारिक जानकारी दी थी।
इस मीटिंग में भारतीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने अनमोल की आपराधिक कुंडली FBI के साथ साझा की थी। साथ ही NIA की उस डोजियर की कॉपी भी सौंपी थी, जिसमें उसे 10 लाख का भगोड़ा आतंकवदी घोषित किया गया था। सलमान खान के घर के बाहर शूटिंग और बाबा सिद्दीकी हत्यकांड में भी अनमोल के भूमिका की जानकारी दी गई है।
अनमोल को भारत लाने की हो रही कोशिश
बता दें कि इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मकोका कोर्ट में ये बात बताई थी कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस अमेरिका में छिपकर बैठे लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका की जांच कर रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि एनसीपी नेता की हत्या को लेकर गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने इस बात को स्वीकार किया है कि वो अनमोल बिश्नोई से सीधा संपर्क में थे।
क्राइम ब्रांच ने मकोका कोर्ट को बताया था कि हत्याकांड से जुड़ी पूछताछ के लिए वो अनमोल को अमेरिका से भारत लाने की कोशिश कर रही है। इस सिलसिले में जो भी जरूरी प्रक्रिया है उसे पूरा कर लिया गया है। हालांकि, अनमोल की कैलिफोर्निया में गिरफ्तारी के बाद भारत की उन सभी राज्यों की पुलिस ने उसकी कस्टडी लेने की कवायद तेज कर दी है, जहां उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं और लंबे समय से लंबित हैं।
इस रेस में राजस्थान सबसे आगे है क्योंकि यहां कुख्ताय के खिलाफ कुल 32 मामले दर्ज हैं। इन में से 9 मामलों में तो विभिन्न कोर्ट ने अरेस्ट वारंट भी जारी कर दिया है। इसके अलावा हरियाणा, पंजाब और मुंबई पुलिस को भी अनमोल बिश्नोई की तलाश है। उससे जुड़ा सबसे ताजा आपराधिक मामला मुंबई का ही है। भारतीय एजेंसियां FBI को ये यकीन दिलाने में जुटी हुई है कि अनमोल भारत का एक भगोड़ा आतंकवादी है।