दिल्ली के स्वरुप नगर में एक बुजुर्ग की पीट पीटकर बेरहमी से हत्या कर देने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग के परिजनों ने उनके साथ रह रहे बिहार निवासी सरवू पर हत्या का आरोप लगाया है। बता दें कि बुजुर्ग चरण सिंह की लाश खून में लथपथ और चेहरा बुरी तरह कुचला मिला है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में ले लिया। वहीं पोस्टमार्टम कर पुलिस ने लाश को परिवार वालों को सौंप दिया। बता दें कि मामले का आरोपी सरवू से पुलिस पूछताछ कर रही है।

क्या है पूरा मामलाः पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग बुराड़ी के आईपी कॉलोनी के वीर बाजार के रहने वाले थे। वह पेशे से एक प्लंबर थे। परिजनों के अनुसार, वह पास के एक प्लाॉट में सोते थे। घटना की रात भी वह वहीं सोए थे। देर रात उनका बेटा जब उनके प्लॉट में गया तो खून से लथपथ उनकी लाश को देखा। इसके बाद उसने आवाज देकर सबको जमा किया और पुलिस को इसकी सूचना दी। इस बीच बुजुर्ग के परिजनों ने उनके साथ रह रहे सरवू को इस हत्या का आरोपी बताया और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।

National Hindi News LIVE News 03 October 2019: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

साथ में रह रहें साथी पर हत्या का आरोपः मामले में परिवार वालों ने उनके साथ रह रहे एक बिहार के निवासी को इस हत्या का आरोपी बताया है। बता दें कि आरोपी बुजुर्ग के साथ रहना और खाना-पीना करता था। वह उनके साथ प्लंबर का काम भी करता था। घटना के दिन वह बुजुर्ग के साथ काम करके 1600 रुपए के साथ दोनों घर आए थे। बता दें कि उसपर अभी आरोप तय नहीं हुए हैं साथ ही हत्या के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगीः पुलिस के मुताबिक, वह सरकार द्वारा लगाए गए सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की कोशिश कर रही है। साथ ही मामले से जुड़े संदिग्धों से भी पूछताछ में पुलिस जुटी है। पुलिस को हत्या में इस्तेमाल किया गया पाइप भी मिला है। परिवार वालों के आरोप पर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सरवू समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है।