देशभर में बच्चा चोरी की अफवाहों पर लोगों को भीड़ द्वारा मारे जाने पर कई लोग रोष व्यक्त कर रहे हैं। वहीं, ऐसी घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं, जिनमें अफवाह के चलते मॉब लिंचिंग हो रही है। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जहां रेलवे स्टेशन पर लोगों ने बच्चा चोर होने की गलतफ़हमी में एक बुजुर्ग साधु की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

साधू को मार डाला : चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र की पनहाई रेलवे स्टेशन पर कथित रूप से बच्चा चोर समझकर कुछ यात्रियों ने साधु वेषधारी एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी। बाद में इलाज के दौरान बुज़ुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में मानिकपुर के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को बताया, “घटना बुधवार (11 सितंबर) सुबह की है। पनहाई रेलवे स्टेशन पर 70 वर्षीय एक बुजुर्ग साधु घूम रहे थे।”

National Hindi News 13 September 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ग़लतफहमी में कर दी पिटाई : इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए मिश्र ने बताया कि कुछ यात्रियों ने गलतफहमी में आकर उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि स्टेशन मास्टर को जब इस घटना की जानकारी मिली तो 100 नंबर सेवा पर फोन करके पुलिस की मदद से ने घायल साधु को मानिकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से bad में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई।

https://www.youtube.com/watch?v=2smr_NqJgTM

गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज : मिश्रा ने बताया कि मृत्यु से पहले अपने बयान में बुज़ुर्ग ने पुलिस को बताया था कि उसका नाम रामभरोसे है और वह शाहजहांपुर जिले के निकाई गांव का रहने वाला है। उसने यह भी बताया था कि वह रेलवे स्टेशन पर घूम-फिर कर अपना गुजर-बसर करता था। यात्रियों ने उसकी पिटाई चोर-चोर कहकर उनकी पिटाई कर दी। मिश्र ने बताया, ‘‘साधु की पिटाई बच्चा चोरी के शक में नहीं, बल्कि ”चोर” समझ कर की गई है।’’ पुलिस ने बताया कि इस संबंध में गैर इरादतन हत्या की धारा-304 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है साथ ही  इस मामले में पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है।