ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से करीब 25 किमी दूर खोरधा जिले में एक महिला को चलती कार में कथित रूप से रेप करने के बाद एक कॉलेज के समीप फेंक दिया गया। महिला गंभीर हालत में सड़क पर पड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी कार भी जब्त कर ली। भुवनेश्वर के डीसीपी अनूप के. साहू ने ट्वीटर पर यह जानकारी दी। फिलहाल महिला की हालत गंभीर है और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस उसके ठीक होने और बयान देने का इंतजार कर रही है।

डीसीपी ने बताया, आरोपी को पकड़ लिया गया : भवनेश्वर के डीसीपी साहू ने ट्वीट किया, ‘‘आरोपी को पकड़ लिया गया है और कार जब्त कर ली है। तफ्तीश चल रही है। वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।’’ पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला राजधानी भुवनेश्वर के खंडगिरी इलाके में एक बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक युवक ने उसे लिफ्ट देने की पेशकश की, जिसे उसने स्वीकार कर लिया।

Hindi News Today, 07 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

महिला सदमे में है, ठीक होने का इंतजार : पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अजय प्रताप स्वैन ने कहा, ‘‘उससे चलती कार में बलात्कार किया गया और खोरधा शहर में पीएन कॉलेज के समीप छोड़ दिया गया।” एसपी ने कहा, ‘‘हम आश्वस्त होकर नहीं कह सकते कि घटना में कितने लोग शामिल थे। महिला के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं और उसके कपड़े भी फटे हैं।’’ उन्होंने बताया कि महिला सदमे में है।

मामला खंडगिरी थाने में भेजा गया : स्वैन ने कहा, ‘‘उसका खोरधा जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह बोल नहीं पा रही है। उसके ठीक होने पर ही पूरी बात पता चल सकेगी।’’ उन्होंने कहा कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार खोरधा में दर्ज हुए मामले को भुवनेश्वर में खंडगिरी पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है।