Bhubaneswar Food Delivery Agent News: ओडिशा के भुवनेश्वर में गुरुवार को एक महिला ने जब एक फूड डिलीवरी एजेंट से डिलीवरी में देरी के बारे में पूछताछ की, तो उसने कथित तौर पर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया बिनोदिनी रथ नाम की महिला ने खाना ऑर्डर किया था जिसकी डिलीवरी में देरी हुई।
महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया
अधिकारी के अनुसार जब डिलीवरी एजेंट तपन दास उर्फ मीतू उसके घर खाना लेकर पहुंचा, तो उसने उससे देरी के बारे में पूछा। इसके बाद दोनों में बहस होने लगी, जिसके दौरान डिलीवरी एजेंट ने एक धारदार हथियार उठाया और उस पर हमला कर दिया। महिला की गर्दन, सिर, हाथ और पैर पर गंभीर चोटें आईं और उसे तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता शहर के एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती थी। रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और महिला पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार भी जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि घटना के समय डिलीवरी एजेंट नशे में था।
बता दें कि इसी तरह की एक घटना में एक बाइक टैक्सी वाले ने महिला यात्री को थप्पड़ मार दिया था, जब उसके बाइक ठीक से चलाने का रिक्वेस्ट किया था। घटना बेंगलुरु के जयनगर की थी। यहां रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर द्वारा महिला पैसेंजर पर हमला करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जानकारी अनुसार ज्वेलरी स्टोर में काम करने वाली महिला ने बीच में ही उतरकर लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर ड्राइवर से बहस की थी।
दोनों के बीच बातचीत नहीं हो पाने के कारण बहस बढ़ गई थी। वह (महिला) केवल अंग्रेजी बोलती थी, जबकि सवार केवल कन्नड़ बोलता था। महिला द्वारा कथित तौर पर किराया देने और हेलमेट वापस करने से इनकार करने के बाद स्थिति और बिगड़ गई। इसके बाद चालक ने उसे थप्पड़ मारा, जिससे वह जमीन पर गिर गई।