सभी जानते हैं कि दाऊद इब्राहिम देश का सबसे बड़ा दुश्मन है और कई मुल्कों की पुलिस को उसकी तलाश है। दाऊद कहां है? इस बात की जानकारी किसी को नहीं है। लेकिन आज हम बात दाऊद इब्राहिम की नहीं बल्कि एक ऐसे डॉन की कर रहे हैं जो दाऊद की फोटो अपनी जेब में रखता था और इंडिया का टॉप डॉन बनने का सपना देखता था। 32 साल की उम्र में जब इंतजार नाम का यह शख्स साल 2014 में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा था तब इसने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किये थे।
इंतजार ने पुलिस को बताया था कि जरायम की दुनिया में वो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से काफी प्रभावित था और देश का सबसे बड़ा डॉन बनने की ख्वाहिश रखता था। उसने गांव के बेरोजगार युवकों को अपने साथ मिलाया और फिर अपनी गैंग के जरिए धीरे-धीरे वो अपराध की दुनिया में छाने लगा और फिर उसका नाम पड़ा ‘छोटा डॉन।’ वह और उसके गैंग के बाकी बदमाश ट्रक ड्राइवर और हेल्पर बनकर ट्रांसपोर्ट कंपनी के फ्रूट्स आदि भरकर दूसरे स्टेट में लेकर जाते थे। वे अपने साथ घर के ताले आदि तोड़ने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी ट्रक में छिपाकर ले जाते थे।
इस गैंग की पहली सबसे बड़ी वारदात में शामिल है कर्नाटक स्थित सिंडिकेट बैंक में हुई करोड़ों रुपए की चोरी। इस शातिर गैंग ने बैंक की खिड़की तोड़कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। गैस कटर की मदद से इन लोगों ने स्ट्रॉग रुम के मजबूत लोहे की छड़ों को काटा था और करोड़ों रुपए की नगदी और जूलरी पर हाथ साफ किये थे। छोटा डॉन का गैंग कई अन्य वारदातों में भी शामिल रहा। इतना ही नहीं एक बार पुलिस के साथ मुठभेड़ में छोटा डॉन बचकर निकल गया था।
बताया जाता है कि कर्नाटक से भाग कर यह गैंग उत्तर प्रदेश आया था। यहां चंदौसी में एक बैंक के गार्ड की हत्या कर बैंक में लूटपाट की घटना को इसी गैंग ने अंजाम दिया था। हालांकि, उस वक्त इस केस में छोटा डॉन पकड़ा गया था लेकिन बाद में वो रिहा होकर और भी ज्यादा खूंखार बन गया था। यह भी कहा जाता है कि दाऊद इब्राहिम से प्रभावित होने की वजह से वो लोगों के बीच अपना परिचय दाऊद के छोटे भाई के तौर पर दिया करता था।
पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके छोटा डॉन को पकड़ने के लिए कर्नाटक पुलिस ने बदायूं पुलिस औऱ बदायूं पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छोटा डॉन के बारे में जानकारियां जुटानी शुरू की थी। साल 2014 में दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास से छोटा डॉन और उसके कुछ साथियों को पुलिस ने धर दबोचा था।