महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र स्नान करने के लिए रविवार को प्रयागराज में उमड़े लाखों लोगों की तरह, 22 साल का प्रवेश यादव भी शहर में स्नान करने के लिए पहुंचा। कई लोगों का मानना है कि स्नान करने से पाप धुल जाते हैं। हालांकि, नियति ने यादव के लिए कुछ और ही योजना बनाई थी, जो कथित तौर पर शराब तस्करी में शामिल था और जुलाई 2023 से गिरफ्तारी से बच रहा था।
डेढ़ साल से फरार चल रहा था आरोपी
प्रवेश यादव को प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में कड़ी पुलिस निगरानी के कारण गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी। गिरफ्तारी के बारे में विस्तार से बताते हुए भदोही के पुलिस अधीक्षक (SP) अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि प्रवेश यादव राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है और डेढ़ साल से फरार था।
यह भी पढ़ें – Bihar News: छत पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी बच्ची, तभी आ गया बंदर, फिर…, परिवार में पसर गया मातम
मांगलिक ने बताया कि 29 जुलाई 2023 को नेशनल हाइवे-19 पर वाहनों की चेकिंग के दौरान अलवर से बिहार तस्करी के लिए ले जाई जा रही मिलावटी शराब बरामद की गई थी। इस मामले में भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र से प्रदीप यादव और राज दोमोलिया को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, प्रवेश यादव मौके से फरार हो गया था।
यह भी पढ़ें – ओडिशा : दोस्तों के साथ घर लौट रही थी किशोरी, सेल्फी लेने के चक्कर में ट्रेन से गिरकर हो गई मौत
उन्होंने आरोप लगाया कि सभी अलवर जिले के रहने वाला है और लंबे समय से बिहार में अवैध शराब की तस्करी में लिप्त था। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 419 (रूप धारण करके धोखाधड़ी के लिए सजा), 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को असली के रूप में उपयोग करना), 272 (बिक्री के लिए खाद्य या पेय में मिलावट), 273 (हानिकारक खाद्य या पेय की बिक्री) और 207 (जब्ती या निष्पादन में इसकी जब्ती को रोकने के लिए संपत्ति पर धोखाधड़ी का दावा), आबकारी अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि यादव प्रयागराज में पवित्र स्नान करने पहुंचा, लेकिन प्रभावी निगरानी के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।