नोएडा से सनसीखेज खबर सामने आई है। यहां थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाले एक यू-ट्यूबर की सात लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले में थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि बलवीर ने बीती रात को थाने में घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
पहले पिलाई शराब फिर पीट-पीटकर की हत्या
शिकायत में यूट्यूबर दीपक के पिता ने कहा गया है कि मनीष, प्रिंस, विक्की, विजय, योगेंद्र, कपिल, और मिंकू ने उसके बेटे को 28 जनवरी को घर से बुलाया और उसे अपने साथ ले गए। पीड़ित ने शिकायत में आगे कहा है कि आरोपियों ने उनके बेटे को शराब पिलाई और उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पीड़ित को बेहद गंभीर हालत में इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यूट्यूब को लेकर ही हुआ था विवाद
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि एक आरोपी मनीष भी यू-ट्यूबर है। उससे दीपक ने यूट्यूब चैनल खरीदा था और बाद में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस के अनुसार दीपक करीब पांच वर्ष से अपनी मां के साथ मिलकर यू-ट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाता था और उसके फॉलोअर्स भी हैं। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।