Noida Women Fight Viral Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक रेसिडेंसियल परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो महिलाओं के बीच विवाद सोसायटी के मेन गेट पर मारपीट में बदल गया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार दोनों महिलाएं अजनबी नहीं थी, बल्कि एक ही सोसाइटी में रहने वाली परिचित हैं।
व्हाट्सएप कॉल पर हुई थी तीखी बहस
रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप कॉल पर हुई कहासुनी के बाद यह झगड़ा सड़क पर मारपीट में बदल गया, जिसे मौके पर मौजूद लोगों कैमरे में रिकॉर्ड किया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना से एक दिन पहले दोनों महिलाओं के बीच व्हाट्सएप कॉल पर तीखी बहस हुई थी।
यह भी पढ़ें – गेस्ट हाउस में नहा रही महिला को अचानक दिखा एक साया, चिल्लाकर भागी बाहर और फिर…, चौंकाने वाला मामला
कथित तौर पर इस कॉल में गाली-गलौज शामिल थी, जिससे गुस्सा भड़क उठा और अगले दिन तक यह शांत नहीं हुआ। अगली शाम दोनों महिलाएं सोसायटी के मेन गेट के पास आमने-सामने आ गईं। वायरल वीडियो में एक महिला को दूसरी महिला के बालों को आक्रामक तरीके से पकड़ते हुए देखा जा सकता है।
महिला दूसरी महिला के बाल पकड़ते हुए चिल्लाती है, “पुलिस को बुलाओ! पुलिस को बुलाओ!” महिला बार-बार चिल्लाती है, “मां की गाली देने की उसकी हिम्मत कैसे हुई?” इधर, उन्हें घेरकर खड़े कई लोगों को लड़ाई को रोकने की काफी कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें – शख्स ने लिफ्ट में की शर्मनाक हरकत, कैमरे में कैद हुआ पूरा कारनामा, Viral Video देखकर भड़के यूजर्स
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों महिलाओं की पहचान कर ली गई है और मामले की जांच चल रही है।