यूपी के नोएडा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां दो आरोपियों ने एक ट्रक ड्राइवर को पीट-पीटकर मार डाला। आरोपियों की पिटाई के कारण ट्रक ड्राइवर की आंतें फट गईं। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना थाना कासना क्षेत्र की है। घटना से इलाके में दहशत है।

दरअसल, ट्रक ड्राइवर ने चोरी के शक में दो लोगों को टोका था जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दोनों आरोपियों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की। जिससे उसकी पेट की आंतें फट गईं तथा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ड्राइवर राजेश ट्रक खड़ा करके खाना खाने गया था

घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि रविवार की रात 8 अक्टूबर को ट्रक ड्राइवर राजेश अपना ट्रक खड़ा करके खाना खाने जा रहा था। तभी दो युवक वहां आए।

‘ट्रक ड्राइवर को शक हुआ कि आरोपी ट्रक से सामान चोरी करने के लिए आए हैं। शुक्ला ने बताया कि राजेश ने जब टोका तो दोनों ने उसके ऊपर हमला कर दिया। इस मारपीट में राजेश की आंतों में गंभीर चोट आईं।

इलाज के दौरान हुई मौत

उसे इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कल उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में जनपद सिद्धार्थनगर के रहने वाले गोविंद तथा एक नाबालिग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने गोविंद को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि नाबालिग को भी आज किशोर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Deoria Kand News: 6 लोगों की गई जान, SP ने CM Yogi को घेरा