उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो डेटिंग एप्स पर लोगों से दोस्ती कर लूटपाट व हत्या को अंजाम देते थे। पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं और एक पुरुष को डेटिंग एप पर दोस्ती करने के बाद लोगों को लूटने और उनकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक चार पहिया वाहन और कुछ घातक टैबलेट्स जब्त की गई हैं।
नोएडा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गैंग में शामिल आरोपियों की पहचान पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान संदीप और राजस्थान निवासी सारा उर्फ शाहना हुसैन (26) और सना अली (19) के रूप में हुई है। यह तीनों आरोपी कई तरह के डेटिंग एप पर लोगों से दोस्ती करते थे। फिर मेल-जोल बढ़ाकर पैसे वाले लोगों को मिलने के लिए बुलाते थे।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 49 थाने में लूटपाट व हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक एमजी हेक्टर गाड़ी और करीब 54 लॉराजेपम टैबलेट भी बरामद की है। लॉराजेपम टैबलेट, डॉक्टरी सलाह पर ली जाने वाली दवा है, जिसका ओवरडोज किसी की जान भी ले सकता है; क्योंकि यह इंसान को बेहोश कर देता है और सांस लेने में समस्या उत्पन्न कर देता है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने टिंडर और अन्य सोशल मीडिया एप पर फर्जी प्रोफाइल बनाई थी। गैंग के सदस्य प्रोफाइल में दी गई जानकारी और अमीर लोगों को निशाना बनाते। ऐसे में पहले वह यूजर्स से दोस्ती करते और बाद में एक-दूसरे के नंबरों का आदान-प्रदान करते थे। फिर कुछ दिनों बाद मिलने का बहाना कर उनसे फोन पर बात करते थे।
पुलिस ने कहा कि सना और शाहना तय योजना के मुताबिक, निशाना बनाए जाने वाले लोगों के साथ मिलने की बात करते थे। जैसे ही सामने वाला व्यक्ति उनसे मिलने आता, थोड़ी देर में ही वह व्यक्ति के पेय पदार्थों में टैबलेट्स या अन्य नशीला पदार्थ मिला देते, जिससे या तो वह बेहोश हो जाते या फिर मर भी जाते थे। इसके बाद आरोपी, पीड़ित का कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे।