Noida Software Engineer Death: उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि इंजीनियर के दोस्तों ने उन्हें इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जलगांव के रहने वाले थे मोहित

रिपोर्ट के मुताबिक थाना सेक्टर -113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया, ‘‘मरने वाले की पहचान मोहित सतीश के तौर पर की गई है।” उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से महाराष्ट्र के जलगांव के रहने वाले थे और यहां की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे।

दिल्ली में गैंगवार, मॉर्निंग वॉक पर निकले गैंगस्टर मंजीत महाला के भतीजे की हत्या, बेटी को भी लगी गोली

शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात को उनके दोस्तों ने उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और परिजन को इसकी सूचना दे दी गई है।

होटल के कमरे में कर ली थी आत्महत्या

गौरतलब है कि बीते दिनों नोएडा में ही एक होटल के कमरे में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर मृत पाया गया था। उमेश कुमार ने कथित तौर पर तब आत्महत्या कर ली थी, जब उसकी महिला मित्र, जिसके साथ वह होटल में रह रहा था, वॉशरूम में थी।

कोलकाता : कॉलेज कैंपस में लॉ की छात्रा से गैंगरेप, दो छात्रों समेत तीन गिरफ्तार, निशाने पर ममता सरकार

यूपी के हाथरस के आवास विकास कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नोएडा सेक्टर-27 में वामसन होटल में चेक इन किया था। मथुरा निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह वॉशरूम से बाहर आई तो उसने देखा कि उमेश छत के पंखे से लटका हुआ था।

उमेश का शव देखकर महिला के चिल्लाने के बाद होटल के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई। उन दोनों के साथ एक कुत्ता भी था और कथित तौर पर उस व्यक्ति के आत्महत्या करने से पहले उनके बीच झगड़ा हुआ था।