रेव पार्टी मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को नोटिस भेजा है। पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले एल्विश यादव को राजस्थान के कोटा से हिरासत में लिया गया था। हालांकि थोड़ी देर बाद ही उन्हें छोड़ दिया गया था। बता दें कि इस मामले में एल्विश यादव सहित 7 लोगों का आरोपी बनाया गया है।
गिरफ्तार आरोपी राहुल से एल्विश का हो सकता है सामना
यानी एल्विश यादव अब नोएडा पुलिस के सवालों का सामना करेंगे। पुलिस उनसे इस केस से संबंधित सवाल पूछने वाली है। इसके साथ ही नोएडा पुलिस गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों को आज शाम को रिमांड पर ले सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी राहुल से आज पुलिस एल्विश यादव का सामना करवा सकती है। बता दें कि एल्विश यादव पर पार्टी में सापों के इंतजाम करने लिए राहुल का नंबर देने का आरोप है। एल्विश ने कथित तौर पर कहा था कि मेरा नाम लेकर राहुल से बात कर लेना। वो अरेंज करा देगा। इसका खुलासा मेनका गांधी की संस्था पीएफए के एक अधिकारी ने किया था।
दरअसल, नोएडा में होने वाली रेव पार्टी में सांपो के जहर के जहर के इस्तेमाल के बारे में मेनका गांधी की संस्था पीएफए के एक अधिकारी को सूचना मिली थी। अधिकारी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि यूट्यूबर इन फार्म हाउसेज की पार्टियों में वीडियो शूट कराते हैं। यहां रेव पार्टी की जाती है जिसके लिए विदेशी लड़कियों को भी बुलाया जाता है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, नोएडा रेव पार्टी में सांपों और जहर के इस्तेमाल को लेकर पुलिस बिग बॉस विजेता और यू ट्यूबर एल्विश यादव सहित 6 लोगों के खिलाफ जांच कर रही है। आरोप है कि इन पार्टियों में जहरीले सांपों का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता था। एल्विश यादव पर आरोप है कि वे इन पार्टियों के लिए सांपों के जहर का इंतजाम करवाते थे। वे इस तरह के गिरोह से जुड़े हुए हैं। हालांकि अभी इस मामले में जांच जारी है। असल में इस रेव पार्टी की खुलासा पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद किया था। इस बारे में मेनका गांधी की संस्था पीएफए के एक अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद 3 नवंबर को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था।