उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक शख्स ने अपने दोस्त को फंसाने के लिए खुद को ही गोली मार ली। एक व्यक्ति ने कर्ज लेने वाले अपने दोस्त को फंसाने के लिए बुधवार को खुद को बांह पर गोली मार ली। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना दादरी पुलिस थाना क्षेत्र के कांठ मंडी इलाके में सुबह करीब साढ़े आठ बजे घटी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘व्यक्ति की पहचान 25 वर्षीय तनुज नागर के तौर पर की गई है। उसने करीब दो साल पहले ऋषभ गुप्ता को 15 लाख रुपये का कर्ज दिया था। कर्ज वापसी में देरी हो रही थी। ऋषभ के फोन पर तनुज कर्ज वापस लेने उसके घर आया था।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘तनुज नागर के साथ उसका एक और दोस्त भी था जो ऋषभ गुप्ता के घर के बाहर खड़ा था और दोनों अंदर बात कर रहे थे। बाद में, तनुज ने बंदूक निकाली और अपनी बांह में गोली मार ली जिसके बाद वह घर से बाहर भाग गया।’’
दोस्त को फंसाने के लिए खुद को ही मारी गोली
पुलिसकर्मी ने बताया कि गोली मारने की घटना को ऋषभ गुप्ता को आपराधिक मामले में फंसाने के लिए अंजाम दिया गया था। प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि ऋषभ गुप्ता और उसके परिवार पर दबाव बनाने के लिए तनुज नागर ने खुद को गोली मार ली। पुलिस ने बताया कि बाद में तनुज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने यह भी बताया कि मामले में अब तक एफ़आईआर दर्ज नहीं की गई है और कानूनी कार्रवाई शुरू करने से पहले बंदूक के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा से 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
वहीं, दूसरी ओर गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश रवि रामपुर को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपी के पास से एक बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है। अपर पुलिस उपयुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक- 3 थाना पुलिस और स्वाट (स्पेशल वेपन एंड टैक्टिस) टीम ने रवि रामपुर को गिरफ्तार किया। कुमार ने बताया कि सरकार ने रामपुर की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। अधिकारी ने बताया कि रामपुर ने इमलिया गांव में अपने साथियों के साथ मिलकर गोलीबारी की थी।