राजधानी दिल्ली से लगे नोएडा की हाई-राइज आवासीय सोसायटी के अंदर एक कार की टक्कर लगने से एक 76 साल की बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गौतम बुद्धनगर पुलिस के मुताबिक, यह दर्दनाक घटना बुधवार को नोएडा सेक्टर 78 इलाके में एक उंची आवासीय सोसायटी में हुई। सोसायटी कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखी पूरी वारदात, कार की ठोकर लगने से गिरी बुजुर्ग महिला
नोएडा पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि सोसायटी कैंपस में बुधवार शाम कृष्णा नारंग नाम की बुजुर्ग महिला सैर कर रही थीं। वीडियो में उन्हें कैंपस के अंदर एक गली के कोने पर खड़ा देखा जा सकता है। तभी एक कार, जिसे गौरव वालिया चला रहा था, बुजुर्ग महिला को टक्कर मार देती है। महिला नीचे गिर जाती है और सोसायटी के निवासियों को एक सुरक्षा गार्ड के साथ उसकी मदद के लिए दौड़ते देखा जा सकता है।
महिला के परिवार ने कार वाले के खिलाफ फिलहाल पुलिस में नहीं की है शिकायत
घटना के बारे में बताते हुए पुलिस ने कहा कि आरोपी गौरव वालिया तुरंत घायल बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले गया। वहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह भी कहा कि उन्हें महिला के परिवार से आरोपी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस को अगर मामले में कोई शिकायत मिलेगी तो वह कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी।
नोएडा में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की पत्नी के साथ बड़ी धोखाधड़ी, पुलिस कर रही जांच
इससे पहले हाल ही में नोएडा कोतवाली सेक्टर 126 पुलिस स्टेशन में एक महिला के साथ फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत सामने आई थी। शिकायत करने वाली महिला रूपा काटजू सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मार्कंडेय काटजू की पत्नी हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि सेक्टर-15ए में रहने वाले नासिर आफताब खान ने फर्जी तरीके से कागजात लेकर उनका फ्लैट अपने नाम करा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।