यूपी के नोएडा के सेक्टर 39 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में हुई मारपीट में एक ग्राहक की मौत के बाद नोएडा पुलिस ने लॉस्ट लेमन बार के 14 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। बता दें कि, सोमवार की देर रात मॉल में स्थित एक बार के कर्मचारियों और कुछ ग्राहकों के बीच भुगतान को लेकर कुछ विवाद हो गया था। फिर दोनों पक्षों में हुई मारपीट में 30 वर्षीय ब्रजेश राय की मौत हो गई थी।
दरअसल, सोमवार की देर रात कुछ युवक नोएडा के सेक्टर 39 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में पार्टी करने पहुंचे थे। इस दौरान, यह लोग मॉल परिसर में ही स्थित लॉस्ट लेमन बार एंड रेस्टोरेंट में मौजूद थे। पार्टी के दौरान ही युवकों और बार के स्टाफ के बीच भुगतान संबंधी बात को लेकर विवाद पैदा हो गया। पहले युवकों और बार कर्मचारियों के बीच कहासुनी हुई और फिर नौबत मारपीट तक जा पहुंची। इस मामले में बार के बाउंसर भी बीच-बचाव के लिए आगे आए थे।
पुलिस के अनुसार, जिस इलाके में हत्या और मारपीट हुई है वह सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। घटना देर रात 11 बजे की है। लॉस्ट लेमन बार एंड रेस्टोरेंट में, भुगतान को लेकर ग्राहकों और बार के कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट में एक युवक को गंभीर चोटें आईं थी। जिसके बाद उसे तत्काल प्रभाव से अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया था। इस मामले में बाद में पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी गई थी।
बताया गया है कि मृतक ब्रजेश राय बिहार के छपरा का रहने वाला था और नोएडा में कार्यरत था। बिल भुगतान को लेकर ग्राहकों और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के बीच बाउंसरों के द्वारा बीच-बचाव किया गया था। इसके बाद हुई झड़प में ब्रजेश के सिर पर गंभीर चोटें आईं थी। मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी मामले में जांच लंबित है।
इस मामले में जानकारी देते हुए नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि नोएडा के सेक्टर 39 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में हुई मारपीट के मामले में जांच कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, जिसमें आठ लोगों की पहचान हुई है। इसी संबंध में हमने बार के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।