नोएडा की सोसायटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक 14वीं मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश कर रहा है। वायरल वीडियो देख किसी के भी होश उड़ सकते हैं। मामला सेक्टर-74 में स्थित सुपरटेक केपटाउन हाउसिंग सोसाइटी की है। वीडियो में शख्स को सुसाइड करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि टावर के लोगों ने समय पर एक्शन लेकर उसकी जान बचा ली। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स 14वीं मंजिल की मंजिल से लटक रहा है। वह जान देने की कोशिश कर रहा था। हालांकि उसे आस-पास के लोगों में देख लिया और फिर फरिश्ते की तरह उसकी जान बचा ली। लोगों ने देखा कि शख्स जान देने की कोशिश कर है, उन्होंने उसकी जान बचाने के लिए शोर मचाना शुरु कर दिया।

दो लोगों ने फरिश्ता बन बचाई जान

दो लोग फौरन उसके पास पहुंचे और उसकी जान बचा ली, वे शख्स को उतारकर वहां से ले आए। दो लोगों ने खींचकर उसकी जान बचाई। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देखें वायरल वीडियो-