IIM Kolkata Student News: IIM कोलकाता की छात्रा जो कथित तौर पर बीते दिनों कॉलेज के ही छात्र द्वारा रेप की शिकार हुई थी के पिता ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है और कहा है कि उनकी बेटी ऑटो रिक्शा से गिर गई थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी छात्र के वकील ने कोलकाता की एक अदालत को बताया कि महिला एक काउंसलर थी। उन्होंने कहा कि दोनों ऑनलाइन जुड़े थे और महिला काउंसलिंग देने के लिए आईआईएम-सी स्थित छात्र के हॉस्टल गई थी।
छात्रा के पिता ने क्या कुछ कहा?
रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए, पिता ने कहा कि उन्हें शुक्रवार रात 9:34 बजे एक फोन आया जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी ऑटो से गिर गई है और बेहोश हो गई है। उन्हें बताया गया कि उसे एसएसकेएम अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है और पुलिस उसे बचाकर वहां ले गई है।
उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने उन्हें बताया कि कोई यौन उत्पीड़न नहीं हुआ था। उस व्यक्ति ने कहा, “पुलिस ने मुझे बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और किसी को गिरफ्तार कर लिया है। मेरी बेटी ने कहा कि पुलिस ने उसे मेडिकल जांच के दौरान कुछ कहने को कहा था, लेकिन उसने कुछ नहीं कहा।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने अपनी बेटी से बात की है। उसने कहा कि किसी ने उसे प्रताड़ित नहीं किया और न ही उसके साथ कोई दुर्व्यवहार किया। मुझे अपनी बेटी वापस मिल गई है, वह नॉर्मल है। जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, उससे उसका कोई संबंध नहीं है… मैं उससे ज़्यादा देर तक बात नहीं कर पाया हूं। वह सो रही है। उसके जागने के बाद मैं उससे बात करूंगा… वह एक दस्तावेज़ जमा करने गई थी।”
‘पूरी तरह से ठीक है मेरी बेटी’
रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा के पिता ने ज़ोर देकर कहा कि उनकी बेटी को पुलिस स्टेशन में शिकायत के तौर पर कुछ लिखने के लिए कहा गया था, और उसने लिख भी दिया। जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या उनकी बेटी किसी सदमे में है, तो उन्होंने जवाब दिया, “नहीं, वह पूरी तरह से ठीक है।”
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया था कि आईआईएम-सी के एक छात्र ने छात्रा के साथ हॉस्टल में रेप किया था। रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है, “युवती ने एफआईआर में कहा है कि उसे काउंसिलिंग सेशन के लिए छात्रावास बुलाया गया था। फिर छात्रावास में नशीला पदार्थ मिला ड्रिंक पीने के बाद वह बेहोश हो गई। होश में आने के बाद उसको एहसास हुआ कि उसके साथ रेप हुआ है।”
आरोपी को 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। उसके वकील ने अदालत को बताया कि उसे फंसाया जा रहा है। इधर, पूरे मामले में आईआईएम कोलकाता के प्रभारी निदेशक, सैबल चट्टोपाध्याय ने एक बयान में कहा कि कॉलेज पुलिस के साथ सहयोग कर रहा है और ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने रविवार को मामले की जांच के लिए नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। दक्षिण-पश्चिम संभाग के उपायुक्त ने एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रैंक के अधिकारी की देखरेख में एसआईटी का गठन किया है। हालांकि, अब छात्रा के पिता के बयान के बाद पुलिस क्या एक्शन लेगी यह तो समय ही बताएगा।