मुजफ्फरनगर के ए टू जेड कॉलोनी में एक नवविवाहिता 30 मार्च से अपने ससुराल वालों के घर के बाहर बैठी है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पति प्रणव सिंघल और उसके परिवार ने कथित तौर पर 50 लाख रुपये के दहेज की मांग को लेकर उसे घर में घुसने नहीं दिया।

महज दो महीने पहले हुई है शादी

इस बात से नाराज महिला घर के बाहर धरने पर बैठ गई। 30 साल की शालिनी सिंघल ने इस साल 2 फरवरी को 32 वर्षीय प्रणव सिंघल से शादी की थी। यह जोड़ा 15 फरवरी को हनीमून पर इंडोनेशिया गया था और दस दिन बाद वापस लौटा।

यह भी पढ़ें – पहले बेहोश किया फिर प्रेमी का हाथ थामकर पति के सीने में घोंपा चाकू, मेरठ में साहिल के साथ मिलकर मुस्कान ने इस तरह की सौरभ की हत्या

सूत्रों के अनुसार, शालिनी 5 मार्च तक अपने ससुराल वालों के साथ रही, जिसके बाद वो होली के लिए अपने माता-पिता के घर चली गई। जब वह 30 मार्च को वापस लौटी, तो उसे कथित तौर पर घर में घुसने से रोक दिया गया, जिसके कारण वह धरने पर बैठ गई।

यह भी पढ़ें – दो तरह के चाकू, कई बार गोदने की प्रैक्टिस; मेरठ हत्याकांड के आरोपियों ने कुछ यूं की थी सौरभ के कत्ल की तैयारी

इस बीच, प्रणव सिंघल ने दहेज मांगने से इनकार किया और कहा कि उन्हें और उनके परिवार को अपनी सुरक्षा का डर है। उन्होंने आरोप लगाया, “हम इस बात से डरे हुए हैं कि वह क्या कर सकती है, खास तौर पर मेरठ में हुए ब्लू ड्रम कांड के बाद। उसने हमें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। इसलिए हम उसे अपने घर में रहने की अनुमति नहीं दे सकते।”

औपचारिक शिकायत दर्ज होने के बाद कार्रवाई

मीडिया को संबोधित करते हुए नई मंडी की सर्किल ऑफिसर रूपाली राव ने कहा, “पुलिस को अभी तक दुल्हन की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। औपचारिक शिकायत दर्ज होने के बाद हम कार्रवाई करेंगे।”

गौरतलब है कि बीते महीने उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक्स मर्चेंट नेवी अफसर की उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। वहीं, शव के टुकड़े कर उसे नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों मेरठ जेल में हैं।