Coronavirus, Covid-19 India Lockdown: नई दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में एक कैदी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कैदी ने आरोप लगाया है कि जेल के स्टाफ जेल के ही अंदर ‘फोन रैकट’ चला रहे हैं। कैदी ने जेल के अंदर से अपना एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कैदी अपने पास रखे 3 मोबाइल फोन भी दिखा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में कैदी ने अपना नाम शशांक बताया है। वो कहता है कि ‘तिहाड़ जेल नंबर एक के वार्ड नंबर दो में वो बंद है। उसका कहना है कि जेल में कुछ बड़े बदमाश अपना नेटवर्क चलवाने के लिए जेल में न केवल सुविधाएं ले रहे बल्कि फोन भी अंदर ला रहे हैं।

यह कैदी कहता है कि जो लोग यह वीडियो देख रहे है मैं उनको आज तिहाड़ जेल के बारे में बहुत सारी ऐसी बातें बताना चाहता हूं जिससे उनकी आंखें खुली रह जाएंगी…और शायद आलाधिकारी भी सकते में आ जाएं। कैदी बताता है कि वो एक अंडर ट्रायल कैदी है।

वो आगे कहता है कि ‘अभी पिछले कई महीनों से मैं एक चीज यहां पर नोट कर रहा हूं कि यहां मेरी जान पर बन आई है। इसलिए मैं अपनी आवाज उठा रहा हूं…पिछले कई महीने से मैं देख रहा हूं कि अपना नेटवर्क चलाने के लिए बदमाश चाहते हैं कि उनको जेल में फोन मिले और कई सारी सुविधाएं मिलें..जिनके लिए जेल प्रशासन किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहता है।

ये लोग यहां पर बाहर से सुपारी लेकर यहां पर चोट भी कराते हैं। इसके बाद यह कैदी जेल के अंदर तीन फोन दिखाता है और कहता है कि यह फोन मुझे प्रवीण साहब ने दिये हैं ताकि मैं इनको आगे बढ़ा सकूं और उनके अन्य जानकारों को दे पाऊं…उन्होंने ड्यूटी में बुलाकर मुझे यह फोन दिये।

कैदी बताता है कि पिछले 14 तारीख को प्रवीण जी ने ड्यूटी में बुलाकर मुझे फोन दिये और अब जब विजिलेंस जांच होने वाली है तो वो मुझपर यह सभी आरोप लगाना चाहते हैं।

मुझे धमकी दी गई है कि जेल में जितने भी फोन पकड़े गए हैं उन सभी के आरोप मेरे सिर पर मढ़े जाएंगे और अगर मैंने इनकार किया तो मेरे साथ बुरा होगा। यह कैदी बता रहा है कि प्रवीण साहब ने ही उसे सारे फोन दिये हैं। मैंने बड़ी मुश्किल से यह बात आपको बता रहा हूं…जेल के अंदर कभी भी मुझपर जानलेवा हमला हो सकता है।’

https://www.youtube.com/watch?v=nhdN4fiRFwE

बहरहाल कैदी के इन आरोपों के बाद अब जेल प्रशासन ने सफाई देते हुए कैदी के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने इस मामले में जांच कराने की बात भी कही है।