तमिल अभिनेत्री नयनतारा (Nayanthara) शादी के बाद अब मां बनने को लेकर सुर्खियों में हैं। नयनतारा और उनके निर्देशक पति विग्नेश शिवन ने बीते 9 अक्टूबर को यह जानकारी दी है कि वह दोनों जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने हैं। दरअसल, दोनों कपल शादी के चार महीने बाद ही माता-पिता बने है ऐसे में सरोगेसी नियमों पर सवाल खड़े हो गए हैं। अब तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच करने जा रहा है।
तमिल अभिनेत्री नयनतारा (Tamil actor Nayanthara) के मां बनने के बाद इस बारे में जब पत्रकारों द्वारा सरोगेसी नियमों के संभावित उल्लंघन के बारे में तमिलनाडु स्वास्थ्य मंत्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे मामले की जांच करेंगे। ज्ञात हो कि करीब पांच साल तक डेटिंग करने के बाद इस जून में दोनों ने शादी कर ली थी। ऐसे में अटकलें हैं कि इस कपल ने सरोगेट मां का इस्तेमाल किया है।
सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तमिलनाडु (Tamilnadu) के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने कहा, ‘इस मामले में जांच की जाएगी और सरकार कपल से जवाब भी मांगेगी।’ उन्होंने कहा कि सरोगेसी के नियमों के अनुसार, 21 साल से 36 साल से कम आयु वर्ग के लोग सरोगेसी का सहारा ले सकते हैं लेकिन इनमें दोनों परिवारों की सहमति होनी जरूरी होती है।
साउथ के स्टार कपल नयनतारा और विग्नेश शिवन (Vignesh Sivan) ने इंस्टाग्राम पर बच्चों के साथ फोटोज शेयर की है। विग्नेश ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, “नयन और मैं अम्मा और अप्पा बन गए हैं। हमें जुड़वां बच्चों का आशीर्वाद मिला है।” पोस्ट में, उन्होंने अपने नवजात बच्चों के नाम का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों के नाम उइर और उलगम है, जिसका अर्थ जीवन और दुनिया होता है।
गौरतलब है कि देश में इसी साल जनवरी में सरोगेसी कानून (Surrogacy Laws) में संशोधन किया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इसका व्यावसायिक रूप से शोषण न हो। कानूनी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कुछ विशेष मामलों के अलावा जनवरी 2022 से देश में सरोगेसी गैरकानूनी करार दिया गया है। बता दें कि देश में शाहरुख और करण जौहर जैसे बड़े नाम भी सरोगेसी के जरिए पिता बने थे। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि कानून में संशोधन से पहले नयनतारा और उनके पति ने बच्चों को गर्भ धारण किया होगा।