देश भर में फैले ड्रग्स के कारोबार पर एंटी-नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई जारी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों ने ड्रगस माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज करते हुए मणिपुर से करीब 165 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ और हथियार बरामद किये हैं। यह बरामदगी असम रायफल्स और राज्य पुलिस ने मणिपुर के बॉर्डर इलाके मोरे से की गई हैं। यह इलाका Tengnoupal जिले में पड़ता है। इस दौरान ब्यूरो की टीम ने 6 स्मगलरों को भी गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स ब्यूरो ने इस ऑपरेशन को अपनी गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि असम रायफल्स और एनसीबी की टीम ने 7 दिसंबर को मोरे के 2 इलाकों में छापेमारी की थी। टीम ने जो हथियार बरामद किये हैं उनमें एक विदेशी पिस्टल भी शामिल है। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें 2 म्यनमार के और 4 भारतीय तस्कर शामिल हैं।
इधर सुशांत सिंह राजपूत मौत की जांच में आये ड्रग्स के मोड़ ने नारकोटिक्स ब्यूरो को मुंबई में गहन जांच में व्यस्त कर दिया है और उसका सबसे बड़ा नतीजा आने लगा है। एनसीबी ने रीगल महाकाल नामक मुंबई के ड्रग्स नेटवर्क के एक बहुत बड़े सप्लायर को हिरासत में लिया है।
एनसीबी से मिली जानकारी के मुताबिक अंधेरी वेस्ट इलाके में छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में हशीश और नगद रुपए बरामद हुए हैं। न्यूज एजेंसी ‘ANI’ के मुताबिक 5 किलो मलाना क्रीम यानी प्रोसेस्ड हशीश एजेंसी के हाथ लगी है जो बाजार में ढाई करोड़ की कीमत की बताई जा रही है। इतना ही नहीं, अफीम और एक्स्टेसी के टैबलेट भी बरामद हुए हैं जिनके साथ 13 लाख रुपये की नकदी भी पकड़ में आई है।