महाराष्ट्र के नागपुर की ग्रामीण पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) ने एक बड़े बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पिछले दो महीनों में कई बाइक चोरी की शिकायतों के बाद पुलिस ने एक गिरोह के 19 से 21 साल के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है इस गिरोह ने करीब 16 जगहों से बाइक पर हाथ साफ किया था।
सरगना निकला ITI डिप्लोमा होल्डर: टीओआई ने पुलिस के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस बाइक गिरोह का सरगना डीजल मैकेनिक और आईटीआई डिप्लोमा धारक 20 वर्षीय निखिल पुडके है। निखिल ने पहले यूट्यूब से बिना चाबी के बाइक स्टार्ट करने की तकनीक सीखी और फिर अन्य के साथ मिलकर पूरा चोरी का गिरोह बनाया। इस सबके पीछे जल्द से जल्द पैसा कमाना ही एकमात्र कारण था।
डिमांड पर करते थे चोरी: पुलिस के मुताबिक, यह बाइक चोरी का गिरोह केवल ‘डिलीवरी ऑन डिमांड’ पर ही बाइक चुराता और बेचता था। जब भी कोई शख्स बाइक के लिए इस गिरोह से संपर्क करता तो वह खरीदार से उनकी मनपसंद बाइक की फोटो भेजने को कहते थे। इसके बाद गैंग वैसी ही दिखने वाली बाइक की रात में तलाश करता था। जब वैसी ही बाइक मिल जाती तो वह फोटो क्लिक कर ग्राहक को अप्रूवल के भेज देते थे।
पुलिसवाले ने ग्राहक बन खोली पोल: इसी क्रम में यदि ग्राहक बाइक को खरीदने में रुचि दिखाता था तो वे चोरी कर उसे सेकेंड हैंड टू-व्हीलर के रूप में बेच देते थे और ग्राहकों को बताते थे कि गाड़ी मालिक इसे बेचना चाहता था। जब स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) को बाइक शिकायतों की शिकायत मिली तो उन्होंने जांच शुरू की। इसी जांच में बाइक गिरोह का पता चला, जिसे जाल में फंसाने के लिए एक पुलिसवाला ग्राहक बन गया और फिर सभी को दबोच लिया गया।
फर्जी नंबर प्लेट्स का इस्तेमाल: एसपी विजय मगर और एडिशनल एसपी राहुल मकनीकर के नेतृत्व में एलसीबी की टीम ने पुलिसवाले को बेचने के लिए चोरी की गई बाइक को कोलकाता जाने वाले हाईवे पर सड़क किनारे ढाबे के पीछे से बरामद किया है। गिरोह के सदस्य या तो गाड़ियों के असली नंबर प्लेट को तोड़ देते थे या फिर फर्जी नंबर प्लेट के साथ बदल दिया करते थे। सरगना पुडके के पास से सोने के कुछ गहने भी मिले हैं।
छह आरोपी गिरफ्तार: नागपुर की ग्रामीण पुलिस के मुताबिक, सरगना निखिल पुडके के अलावा तेजस जादे (19), भावेश झुंगड़े (18), पीयूष मस्के (19), सुयश भिसीकर (19) और मयूर भोयर (19) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह उमरेड, कुही, मौदा और नागपुर शहर जैसी जगहों से बाइक चोरी को अंजाम देते थे। इसके अलावा, पुलिस ने रेकी में इस्तेमाल होने वाले वाहनों को भी जब्त किया है।