Mysuru church vandalised: कर्नाटक के मैसूर जिले (Mysuru Disrict) में बदमाशों ने एक चर्च में घुसकर तोड़फोड़ किया और दान पेटी उठाकर भाग गए। मामला सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पूरी छानबीन की है। जांच अधिकारी के मुताबिक, अनजान बदमाशों मैसूर के पिरियापटना स्थित चर्च (Piriyapatna Church) में मंगलवार देर रात घुसकर तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने बेबी जीसस की मूर्ति (Baby Jesus statue) के साथ ही वहां रखी कई धार्मिक सामानों को तोड़ कर फेंक दिया।
CCTV Footage के जरिए बदमाशों की शिनाख्त में लगी Mysuru Police
मैसूर की पुलिस अधीक्षक सीमा लटकर ( SP Mysuru Seema Latkar) ने इस मामले में बताया कि चर्च में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों (Unknown Miscreants) की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। इसके लिए चर्च के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज (CCTV Footage) को देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम (Police Team) भी गठित की गई है। पुलिस को शक है कि यह मामला चोरी से जुड़ा है।
Money Box समेत कई धार्मिक सामान भी उठा ले गए बदमाश
पुलिस अधीक्षक सीमा लटकर ने कहा कि दान पेटी (Money Box) उठाकर ले जाने से फिलहाल चोरी के इरादे से बदमाशों के घुसने की बात कही जा रही है। वे लोग कुछ और सामान भी उठाकर ले गए हैं। मामले में गहन छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई है।
Communal Tension रोकने के लिए आगे आए लोग
घटना का पता मंगलवार देर शाम तब चला जब कर्मचारियों ने बेबी जीसस (Baby Jesus) की प्रतिमा को तोड़ा हुआ देखा। उन्हें दानपेटी से रकम भी गायब दिखे। इसके बाद चर्च के पादरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। चर्च में तोड़फोड़ की खबर स्थानीय लोगों को मिलने के बाद तनाव फैल गया। हालांकि पुलिस और शांतिप्रिय लोगों ने इस तरह के माहौल को पनपने नहीं दिया।
Church में तोड़फोड़ मामले में कोई धार्मिक एंगल नहीं
जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बदमाश पिछले दरवाजे से चर्च (Church) में दाखिल हुए। हम इसे एक हमले के रूप में नहीं देख सकते क्योंकि यीशु की दूसरी मूर्तियों को छुआ तक नहीं गया है और पैसा गायब हो गया है। चर्च परिसर में कोई सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) नहीं लगा है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “निकटतम सीसीटीवी एक स्कूल में स्थित है और हम आगे की जांच के लिए फुटेज देख रहे हैं।”