अमेरिका में कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे मैसूरु के एक छात्र की अज्ञात हमलावर ने गुरुवार को कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। परिवार के सदस्यों ने शनिवार को यह जानकारी दी। परिवार के लोगों से सूचना पाकर वहां की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
पढ़ाई के साथ ही वह मोटल में काम करता था : मैसूरु निवासी अभिषेक सुदेश भट्ट (25) सैन बर्नार्डिनो में कैलिफोर्निया स्टेट यूनिर्विसटी में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहा था। उसके चचेरे भाई श्रीवत्स ने पीटीआई को बताया कि वह पढ़ाई के साथ कैलिफोर्निया में एक मोटल में अस्थायी तौर पर काम भी कर रहा था। वहीं उसे गुरुवार को गोली मार दी गई।
Hindi News Today, 30 November 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
स्थानीय पुलिस कर रही मामले की जांच : घटना सुबह साढ़े ग्यारह से साढ़े बारह के बीच हुई। जानकारी परिवार वालों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। घटना की वजह का पता नहीं चल सका है। परिजनों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
अंतिम संस्कार कैलिफोर्निया में ही करने का फैसला : परिजनों ने बताया कि पोस्टमार्टम समेत कानूनी प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है। ऐसे में उसका अंतिम संस्कार कैलिफोर्निया में ही करने का फैसला किया गया है। परिवार वालों का कहना है कि कैलीफोर्निया के अधिकारियों के अलावा भारतीय दूतावास के अधिकारियों से भी कानूनी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए संपर्क किया गया है।