फिल्मों में दिखाया जाने वाला थ्रिलर वास्तव में कितना खौफनाक हो सकता है, इसकी बानगी दिखी बिहार के मुज्जफ्फरपुर जिले में। यहां एक महिला ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर उसका कत्ल कर दिया, फिर लाश के टुकड़े-टुकड़े कर उसे गलाने के लिए उस पर केमिकल डाल दिया। शरीर पर गिरते ही इस केमिकल ने रिएक्शन किया और जोरदार विस्फोट हो गया। इस धमाके से पूरी साजिश बेपर्दा हो गई। घटना शनिवार रात की है।

मुजफ्फरपुर के बालूघाट मोहल्ले में किताब कारोबारी सुनील शर्मा ने अपने मकान का टॉप फ्लोर सुभाष कुमार नाम के एक व्यक्ति को किराये पर दिया हुआ था। शनिवार की रात वहां तेज धमाका हुआ, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों को वहां एक शव के कई टुकड़े अधजली स्थिति में पड़े हुए दिखे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार, राधा देवी नाम की महिला ने अपने प्रेमी साथ मिलकर अपने पति राकेश साहनी की हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उसके कई टुकड़े कर दिए। पुलिस के मुताबिक, शव को गलाने के इरादे से उसके 10 टुकड़े करके उसे एक ड्रम में रख दिया गया और उस पर नमक, यूरिया व तेजाब डाल दिया। शव की दुर्गंध कमरे से बाहर न निकले इसलिए सभी खिड़की दरवाजों को बंद करके उन्हें कपड़ों से ढक दिया गया। और तो और दरवाजे-खिड़कियों के पास अगरबत्ती भी जलाई गई थी।

https://youtu.be/YMz12xzm-wg

यूरिया, सल्फ्यूरिक एसिड और नमक से शव गलाने के कारण अमोनियम नाइट्रेट गैस बनी। यह गैस जब अगरबत्ती के संपर्क में आई तो एक जोरदार धमाका हुआ। हालांकि फोरंसिक टीम का कहना है कि केमिकल के जांच के बाद ही इसकी सच्चाई बताई जा सकती है। मृतक राकेश साहनी के भाई ने इस मामले में पत्नी राधा और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है। आरोप है कि इस साजिश की जानकारी साली कृष्णा देवी और साढ़ू विकास को भी थी, लिहाजा उनको भी नामजद किया गया है।

मृतक राकेश, दिल्ली में रहता था, 20 दिनों पहले ही उसे मुजफ्फरपुर बुलाया गया था। लंबी चौड़ी कद काठी के कारण इस बात का अनुमान जताया जा रहा है कि हत्या से पहले उसे कोई नशीला पदार्थ दिया गया था। घटना स्थल से पुलिस को हत्या में इस्तेमाल चाकू और हथौड़ी के अलावा अधजली अवस्था में शरीर के कई अंग मिले हैं।