Muzaffarnagar News: मेरठ में हुई घटना के कुछ ही दिन बाद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी भाभी (भाई की पत्नी) अपने पति को जान से मारने के इरादे से घर लौटी थी। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार उसने बताया कि उसकी भाभी ने अपने पति को जहर वाली कॉफी पिलाई थी, जिससे वो गंभीर रूप से बीमार पड़ गया।
दोनों की शादी खुशहाल नहीं थी
महिला ने कहा कि उसने (भाभी) मेरी मां को पहले ही कहा था कि वो किसी मकसद से वापस आई है। घटना जिले के खतौली के भंगेला गांव की है। यहां के रहने वाले अनुज शर्मा ने दो साल पहले गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के फरुखनगर की रहने वाली पिंकी उर्फ सना से शादी की थी। हालांकि, शादी खुशहाल नहीं थी।
यह भी पढ़ें – ‘घरवालों को बता देना…’, पत्नी की हत्या कर सूटकेस में भर दी लाश, एक गलती के कारण पुलिस के हत्थे चढ़ा पति
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच तनाव था और अक्सर झगड़े होते रहते थे। पिंकी ने गाजियाबाद थाने में अनुज के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज कराया था। पुलिस की मध्यस्थता के बाद अनुज एक हफ्ते के लिए पिंकी को घर वापस लाने के लिए राजी हो गया था। हालांकि, दोनों के बीच विवाद जारी रहा।
अनुज को जहर वाली कॉफी पिलाई
25 मार्च को पिंकी ने कथित तौर पर अनुज को जहर वाली कॉफी पिलाई, जिससे वह गंभीर रूप से बीमार हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल वो खतरे से बाहर है। हालांकि, वो बोलने की स्थिति में नहीं है। वो इशारों में बातचीत कर रहा है।
अनुज के परिवार ने पिंकी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अनुज की बहन मीनाक्षी ने दावा किया कि पिंकी शादी से पहले किसी दूसरे आदमी से प्यार करती थी और अक्सर उससे फोन पर बात करती थी। अनुज की आपत्तियों के बावजूद, उसने कथित तौर पर बातचीत जारी रखी।
यह भी पढ़ें – साथ पी बीयर, खाना खाया फिर…, मां के साथ मिलकर युवती ने पति को दी दर्दनाक मौत, इस वजह से थी नाराज
मीनाक्षी ने आरोप लगाया, “जब भी मेरा भाई काम पर जाता था, पिंकी अपने प्रेमी से बात करती थी। एक दिन अनुज को पता चला कि वो उसके भतीजे के साथ भी संबंध रखती थी। जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया कि पहले उसके मन में उसके लिए भावनाएं थीं, लेकिन अब किसी भी रिश्ते से इनकार किया।”
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
मीनाक्षी ने आगे दावा किया कि मध्यस्थता के बाद घर लौटने पर पिंकी ने अपनी सास से कहा, “मैं एक मकसद से वापस आई हूं।” मीनाक्षी ने आरोप लगाया, “वह मेरे भाई को मारना चाहती थी और उसने उसकी कॉफी में जहर मिला दिया था।”
मीनाक्षी ने कहा कि अनुज को आईसीयू में रखा गया है, जबकि पिंकी कथित तौर पर अपने माता-पिता के घर चली गई है। खतौली के सर्किल ऑफिसर राम आशीष यादव ने पुष्टि की कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।