ऑनलाइन एप पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर उनकी अनुमति के बिना अपलोड करने को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह एक महिला पत्रकार इस्मत आरा द्वारा दर्ज कराए मामले की जांच कर रही है, जबकि महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मुंबई में भी इस मामले की जांच शुरू की गई है।
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने मुंबई पुलिस के कमिश्नर और डीसीपी क्राइम से बात की है और अपील की है कि इस मामले की तुरंत जांच की जाए। पूरा मामला, बुल्लीबाई (Bulli Bai) एप पर महिलाओं की तस्वीर अपलोड करने का है। आरोप है कि इस एप पर मुस्लिम महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की जा रही हैं, भद्दे कॉमेंट किए जा रहे हैं और उनकी तस्वीरों का ‘सौदा’ हो रहा है। पिछले साल भी ऐसा ही मामला सामने आया था जब सुल्ली बाई एप पर ‘सुल्ली डील्स’ को लेकर विवाद पैदा हुआ था।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ताजा मामला सामने आने के बाद, एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई साइबर पुलिस ने ‘बुली बाई’ एप पर आपत्तिजनक कॉन्टेंट की जांच शुरू कर दी है। बुल्ली बाई एप सुल्ली डील्स का एक क्लोन जैसा लग रहा है, जहा पर महिलाओं की तस्वीर डालकर ‘डील ऑफ द डे’ लिखा गया था।
इस मामले में निशाना बनाई गई कुछ महिलाओं ने बताया कि इसके जरिए कोई ‘नीलामी’ नहीं हुई। इस हरकत का उद्देश्य नीचा दिखाना, अपमानित करना और परेशान करना ही था। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, एप Bulli Bai ठीक उसी तरह काम करता है जैसे ‘सुल्ली डील्स‘ था। एक बार जब आप इसे ओपन करते हैं, तो आप बेतरतीब ढंग से एक मुस्लिम महिला के चेहरे को ‘बुल्ली बाई’ के रूप में दिखाए जाते पाते हैं।” इस मामले को लेकर जमकर बवाल हो रहा है।
एक महिला पत्रकार ने इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। महिला पत्रकार ने दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क थाने में ऑनलाइन शिकायत की जिसकी प्रति उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए साझा की।