Murder In Delhi: दिल्ली में एक और रोंगटे खड़े करने वाली वारदात सामने आई है। 35 साल की एक शिक्षिका की गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही रही थी कि पता चला कि पति ने सोनीपत (Sonipat) में खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों को देखकर लगता है कि पति ही मामले का मुख्य आरोपी है। वो वारदात वाले दिन अपनी पत्नी के साथ दिख रहा था।
घटना बाहरी-उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके की है। मृतक शिक्षिका की पहचान रोहतक (Rohtak) निवासी उपासना के रूप में हुई। पति संजय (35) की लाश सोनीपत, गुहाना-सदर थाना क्षेत्र के एक खेत में पेड़ पर लटकी मिली। पुलिस का कहना है कि शिक्षिका उपासना किराये के मकान में अकेली रहती थी। वह बवाना जेजे कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ाती थीं। उनकी शादी आठ साल पहले सोनीपत निवासी सीएजी में क्लर्क संजय से हुई थी। फिलहाल उसकी तैनाती चंडीगढ़ में है।
परिजनों ने फोन किया तो घर से कोई जवाब नहीं मिला
पुलिस के मुताबिक, बुधवार को उपासना के परिजनों ने उसे फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिजन उसके घर पहुंचे तो वहां उपासना का शव पड़ा मिला। उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षिका की हत्या का शक उसके पति संजय (35), पर जताया। हालांकि बाद में संजय का शव भी सोनीपत से मिला। इसके बाद मामला उलझ गया। दोनों लोगों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
उधर, उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक महिला की उसके पति ने हत्या के बाद उसकी लाश को काटकर दूर फेंक आया। सीतापुर पुलिस ने रामपुर कलां थाना क्षेत्र के गुलारिहा से 8 नवंबर को ज्योति (Jyoti) उर्फ स्नेहा नाम की लड़की का शव बरामद किया था। इन दोनों की शादी को दस साल हो गए थे। इस मामले में आरोपियों की पहचान पंकज मौर्य (लड़की का पति ) और दुर्जन पासी के रूप में की है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस को मिले शरीर के टुकड़े
पुलिस के बयान के अनुसार सीतापुर के रामपुर कलां थाना क्षेत्र के गुलारिहा से महिला के शव के अंग बरामद किए गए हैं। सीतापुर पुलिस ने अपने बयान में खुलासा किया कि आरोपी पंकज मौर्य ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसकी पत्नी की हत्या की और शरीर के टुकड़े कर दूर फेंक आया था।
