मुंबई से एक चौंकाने वाला सामने आया है, जहां एक 35 वर्षीय लेखिका ने एक बिजनेसमैन के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। महिला ने यह शिकायत अंबोली थाने में दर्ज कराई है। लेखिका का आरोप है कि उसके साथ जुहू के एक फाइव स्टार होटल में एक कारोबारी ने रेप किया। इसके अलावा, महिला ने बताया कि उसे इस मामले के चलते डी-गैंग से भी चुप रहने की धमकी दी गई।

मुंबई पुलिस के अनुसार, महिला ने जुहू इलाके में एक 75 वर्षीय कारोबारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। शिकायत में कहा गया है कि कारोबारी ने उसके साथ जुहू के एक फाइव स्टार होटल में बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस से जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी ने महिला को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम पर धमकाया। साथ ही कहा कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो वह उसे मार डालेगा। महिला ने मुंबई के अंबोली थाने में कारोबारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसे डी-गैंग का फोन भी आया था, जिसमें कहा गया कि वह कारोबारी के खिलाफ शिकायत दर्ज न कराए।

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी कारोबारी ने महिला से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये का कर्ज लिया था और उसे वापस नहीं किया। जब महिला ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी कारोबारी और दाऊद इब्राहिम से जुड़े लोगों ने सीधे धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी से कुछ भी कहा तो उसे जान से मार देंगे। उसे बार-बार धमका कर कहा गया कि चुप्पी साधना ही उसके लिये फायदेमंद होगा।

हालांकि, अब इस मामले की जांच फिलहाल अंबोली पुलिस से एमआईडीसी पुलिस (मुंबई उपनगरीय जिला सेंट्रल रोड) को सौंप दी गई है। मुंबई की एमआईडीसी पुलिस महिला के आरोपों की जांच कर रही है। साथ ही उन दावों पर भी सघन जांच के आसार हैं, जिसमें बताया गया है कि उसे डी-गैंग की तरफ से धमकी दी गई थी।

बता दें कि, डी-गैंग या डी-कंपनी को दाऊद इब्राहिम का क्राइम सिंडिकेट माना जाता है; जिसकी कमान छोटा शकील के हाथों में बताई जाती है। पुलिस का मानना है कि इसके जरिये दुनियाभर में जबरन वसूली, रंगदारी, फिरौती और गैरकानूनी कामों को अंजाम दिया जाता है।