मुंबई में बीच सड़क पर एक महिला ने जमकर हंगामा मचाया। महिला एक गाड़ी के बोनट पर चढ़ गई और फिर उसने यह हंगामा किया। इस दौरान कुछ ट्रैफिक पुलिसवाले भी वहां मौजूद थे लेकिन महिला को समझाने में उनके भी पसीने छूट गए। सड़क पर हंगामा कर रही महिला का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसमें नजर आ रहा है कि बच सड़क पर यह महिला एक गाड़ी के सामने खड़ी है। फिर वो अचानक गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक की तरफ जाती है और दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगती है। इस दौरान सड़क पर यातायात व्यवस्था बाधित है।
यातायात पुलिस क जवान किसी तरह ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने की कोशिश कर रहे हैं। सड़क पर दोनों तरफ खड़े लोग या गाड़ी से जा रहे लोग इस महिला को देख कर अचरज में है। वीडियो में दो यातायात पुलिस के जवान नजर आ रहे हैं। दोनों सड़क पर चल रही अन्य गाड़ियों को जाम से बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
कुछ ही देर बाद अचानक यह महिला गाड़ी के बोनट पर खड़ी हो जाती है और फिर अपने चप्पल से गाड़ी के शीशे पर हमला करना शुरू कर देती है। वीडियो में ट्रैफिक पुलिस के जवान इस महिला को समझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं लेकिन यह महिला काफी देर तक ट्रैफिक पुलिस के समझाने से भी नहीं समझती हैं। गंभीर बात यह भी है कि महिला सड़क पर बिना मास्क के भी नजर आ रही हैं।
Traffic movement on Mumbai’s Peddar Road was affected on Saturday evening due to a fight between a couple on the road
The woman was fined for abandoning her vehicle in the middle of the road, which led to the traffic jam https://t.co/c76YLF7Pet
Video: Twitter/ Waris Pathan pic.twitter.com/LBnmFDSJQR
— Hindustan Times (@htTweets) July 13, 2020
बताया जा रहा है कि यह वीडियो Peddar Road का है। महिला ने बीते शनिवार को यहां हंगामा मचाया है और यह वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक कई लोगों ने देखा है। बताया जा रहा है कि बाद में महिला पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने को लेकर जुर्माना भी लगाया गया।
बताया जा रहा है कि बीच सड़क पर यह झगड़ा कपल के बीच हुआ था। महिला को अपने पति पर शक हो गया था कि उसका किसी से अफेयर है जिसके बाद महिला ने बीच सड़क पर यह हंगामा खड़ा किया।

